13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Weather Forecast : बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, इन जिलों में गिरेगा पारा, जानिये क्यों हो रहा ऐसा

राज्य में अभी सर्दी और सतायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ठंडी हवाओं की चाल थोड़ी बदलेगी. इसकी संभावना है कि शुष्क और उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं की रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाये.

पटना. राज्य में अभी सर्दी और सतायेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ठंडी हवाओं की चाल थोड़ी बदलेगी. इसकी संभावना है कि शुष्क और उत्तर-पश्चिम सर्द हवाओं की रफ्तार थोड़ी और बढ़ जाये. इसके कारण पूरे राज्य में दो से तीन दिनों तक कोल्ड-डे की स्थिति बनेगी रहेगी.

दक्षिण-पश्चिम भाग यानी बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल आदि जिलों में ठंड का असर और अधिक होगा. मध्य बिहार के पटना व गया जिले में शनिवार को भी कोल्ड-डे और घने कुहरे की स्थिति बनी रह सकती है.

क्यों हो रहा ऐसा

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर उच्च दबाव की एक टर्फ लाइन बनी हुई है. इसके कारण बिहार से सटे जिलों में मौसम में थोड़ा बदलाव आया है. हालांकि, पूरे राज्य के मौसम को देखा जाये, तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं रहेगा. अधिकतम तापमान 15 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान छह से दस डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

प्रति चक्रवात के कारण कई जगहों पर हुई बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ओड़िशा व आसपास के क्षेत्रों में प्रति चक्रवात के कारण बिहार व झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. रिपोर्ट के अनुसार रजौली में चार एमएम, शेरघाटी में चार एमएम, औरंगाबाद में 2.2 एमएम और गढ़ी में दो एमएम बारिश दर्ज की गयी.

पटना सहित आठ शहरों में कोल्ड-डे

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और फारबिसगंज में कोल्ड-डे और सुपौल में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया. वहीं पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा पूरे दिन छाया रहा.

औरंगाबाद और नवादा में हुई बूंदाबांदी

गया में लगातार चाैथे दिन शुक्रवार काे काेल्ड डे रहा. अहले सुबह सर्द पछुआ हवा के साथ रिमझिम बारिश ने सर्दी आैर बढ़ा दी. दिनभर घना कोहरा छाया रहा. अभी दाे दिनाें तक आैर सर्दी इसी तरह बरकरार रहेगी. औरंगाबाद में शुक्रवार की सुबह हुई बारिश के बाद दिनभर धूप नहीं निकली. नवादा में भी बूंदाबांदी हुई.

भागलपुर में कोहरे व कनकनी ने बढ़ायी मुश्किलें

कोसी-पूर्व बिहार के जिलों में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ने से जीना मुहाल हो गया है. आवासीय इलाके में जहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं गांव के खेतों व गंगानदी के किनारे न्यूनतम तापमान और कम रहा. अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

मुजफ्फरपुर में तीन दिन रहेगा कोल्ड डे

अगले तीन-चार दिनों में साइक्लोन उत्तर बिहार होकर गुजरेगा. इस वजह से पांच दिनों तक कोल्ड डे व शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. ठंड के साथ-साथ कनकनी भी बनी रहेगी. सुबह और शाम गलन वाली ठंड का एहसास होगा. हालांकि, दोपहर तक मौसम साफ होने का भी अनुमान है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और फारबिसगंज में कोल्ड-डे और सुपौल में सीवियर कोल्ड-डे दर्ज किया गया. वहीं पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में घना कोहरा पूरे दिन छाया रहा.

न्यूनतम तापमान में और होगी गिरावट

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ज्यातर शहरों के अधिकतम तापमान में कोई विशेष अंतर नहीं रहेगा. इसमें सामान्य से पांच से छह डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम यानी 19.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस यानी सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उसी प्रकार गया के न्यूनतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की गिरावट, मुजफ्फरपुर में सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट और भागलपुर में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel