34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: ट्रेन में सफर कर रही महिलाएं रहें सतर्क, चोरी व छिनतई ही नहीं बल्कि बेखौफ होकर जान तक ले रहे बदमाश

बिहार में ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री बदमाशों के निशाने पर हैं. मुजफ्फरपुर में एक महिला यात्री को मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश का पीछा करना महंगा पड़ गया और उसका शव रेलवे ट्रैक पर बरामद किया गया. वहीं खगड़िया और सहरसा में भी हाल में घटनाएं घटी है.

बिहार में चलती ट्रेन में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. ट्रेन में सवार होने वाली महिलाएं अब चोरी व छिनतई करने वाले गिरोह के निशाने पर अधिक चढ़ रही हैं. कई घटनाओं में इन गिरोह का शिकार बनी महिलओं को पछताने के सिवाय कुछ और नहीं बचा तो वहीं एक ताजा घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है जहां एक महिला ने जब मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो उसकी हत्या कर दी गयी. महिला का शव पटरी पर से बरामद किया गया.

कोच के अंदर मोबाइल छीनकर भागा, पीछा करने गयी महिला की हत्या

अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन में सफर कर रही महिला का मोबाइल बदमाशों ने चलती ट्रेन में छीन लिया और भाग गए. भाग रहे बदमाशों का पीछा करना महिला को भारी पड़ गया और उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. महिला का शव पटरी पर से बरामद किया गया. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के गोरौल के हुसैना खुर्द के पास से रेलट्रैक पर महिला का शव बरामद किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतका की बेटी का कहना है कि मां बदमाशों के पीछे भागी थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला को बदमाशों ने चलती ट्रेन से ही नीचे फेंक दिया. महिला सीतामढ़ी की रहने वाली थी और अपने बच्चों के साथ दिल्ली जा रही थी.

अहले सुबह मोबाइल छीनतई की घटना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला की बेटी ने बताया कि अपनी मां व भाई बहनों के साथ वो सीतामढ़ी से ट्रेन के स्लीपर कोच में सवार हुई थी. सुबह सवा पांच बजे के करीब गोरौल स्टेशन से जब ट्रेन खुली तो उस समय बोगी में सभी सो रहे थे. इसी दौरान एक बदमाश आया और उसकी मां का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया. जिसके बाद उसकी मां भी बदमाश के पीछे भागी थी. लेकिन वो लौटकर नहीं आई. बाद में यात्रियों की मदद से बच्चों को हाजीपुर जंक्शन पर उतारा गया.

खगड़िया रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री से छिनतई

खगड़िया रेलवे स्टेशन पर भी एक छिनतई की घटना हाल में घटी. जब ट्रेन पकड़ने गयी महिला के गले से सोने का चेन व लॉकेट छीन कर बदमाश भाग गए. हालाकि आरपीएफ ने 24 घंटे के अंदर अपराधकर्मियों को गिरफ्तार भी कर लिया. मानसी प्रखंड के सैदपुर बलहा निवासी रामचंद्र साह की पत्नी कोमल देवी ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि सोमवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या- एक पर बेगूसराय जाने के लिए लोकल सवारी गाडी में वो चढ़ रही थीं इसी दौरान गले में पहना हुआ चेन व मंगलसूत्र उसके गले से खींचकर बदमाश फरार हो गए.

Also Read: NDA के कुछ दल नये गठबंधन I-N-D-I-A में होंगे शामिल? जानिए नीतीश कुमार ने और क्या दावे किए..
अन्य महिला यात्रियों से छीने गहने भी मिले

वारदात की सूचना मिलते ही बिना देरी किये आरपीएफ निरीक्षक ने सीसीटीवी खंगालना शुरू किया, पुलिस ने अपने मुखबिर को भी एक्टिव कर दिया और सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. जिसके बाद दोनों युवकों को पकड़ने में आसानी हो गयी और जेवरात के साथ दोनों को पकड़ा गया. पकड़े गये बेगूसराय के दोनों शातिर की जब तलाशी ली गयी तो उनके पास से महिला का चोरी किया हुआ गहना, गले में पहनने वाला सोने का दो चकती , एक सोने का जिवुतिया एवं एक सोने का ढोलना व मोबाइल फोन बरामद किया गया. सोमवार को महिला के गले से सोने के जेवरात चोरी करने के बाद मंगलवार को इसे बेचने के लिए खगड़िया आया था. जहां पहले से मुस्तैद आरपीएफ ने धर दबोचा.

जानकी एक्सप्रेस की घटना

जयनगर-सहरसा-कटिहार जानकी एक्सप्रेस में भी यात्रियों से छीनतई व चोरी की घटना आम हो चुकी है. सहरसा में ये थमने का नाम नहीं ले रही. बीते रविवार एक महिला यात्री से करीब पांच लाख की जेवरात चोरी होने की घटना सामने आयी है. मंगलवार देर शाम पीड़ित ने सहरसा रेल थाना में चोरी की घटना का आवेदन दिया.

रिटायर्ड प्रोफेसर की बेटी को बनाया निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, बनमनखी वार्ड नंबर पांच के निवासी पेशे से रिटायर्ड प्रोफेसर पीड़ित ओम प्रकाश सिंह ने आवेदन में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने उसने अपनी बेटी की शादी सिमरी बख्तियारपुर के जमुनिया स्थित भंमरी गांव में की थी. रविवार को वह अपनी बेटी रितु को ससुराल से लेकर बनमनखी अपने घर जा रहे थे. सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस में अपनी बेटी के साथ चढ़ा था.जहां उनके साथ ये घटना घटी.

जनरल कोच में जबरन उलझे बदमाश

पीड़ित ने बताया कि जनरल कोच में उनकी बेटी ने अपना बैग ऊपर रख दिया. इस दौरान सिमरी बख्तियारपुर में छह से सात संदिग्ध व्यक्ति भी जानकी एक्सप्रेस में उसी कोच में चढ़ गये और बिना मतलब ही सहरसा आने से पहले चोरी के इरादे से यात्री का ध्यान भटकाने के लिए उनसे उलझ गए. काफी तू-तू मैं-मैं के बाद किसी तरह झगड़ा शांत हुआ. इस दौरान सहरसा जंक्शन ट्रेन पहुंच गयी थी. इसके बाद सभी संदिग्ध व्यक्ति सहरसा जंक्शन उतर गये.

बैग से गायब थे जेवरात

पीड़ित ने बताया कि जब ट्रेन सहरसा जंक्शन से पूर्णिया के लिए खुली तो उनकी बेटी रितु बैग से पानी निकालने गयी. उसने देखा कि बैग का चेन टूटा हुआ था और बैग से सभी सोना, चांदी सहित जेवरात गायब थे. पीड़ित ने बताया कि सभी जेवरात करीब पांच लाख रुपये के थे. पीड़ित ओमप्रकाश ने मंगलवार देर शाम सहरसा रेल जीआरपी थाना में लिखित में चोरी की घटना का आवेदन दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें