12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय: 10 करोड़ बिजली बिल बकाया रहने पर काटा कनेक्शन, 54 घंटे तक थमा काम

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की बिजली 54 घंटे तक काटी गयी. बिजली कंपनी ने करीब 10 करोड़ की पेंडिंग राशि को लेकर ये कदम उठाया. वहीं भुगतान के लिखित आश्वासन पर शनिवार को बिजली कंपनी मान गयी.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बकाये बिल का भुगतान 29 मार्च तक करने के लिखित आश्वासन पर शनिवार को बिजली कंपनी मान गयी. इसके बाद शनिवार की शाम पांच बजे केवल विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन का कनेक्शन 54 घंटे बाद जोड़ा गया. अन्य विभागों का कनेक्शन सोमवार को जोड़ा जायेगा. बता दें कि गुरुवार को बकाया बिजली बिल नौ करोड़ 87 लाख रुपये को लेकर विवि के 12 विभागों का कनेक्शन बिजली विभाग के कर्मियों ने काट दिया था.

बिजली गुल रहने से थमा रहा काम, बेहोस हुई छात्रा

बिजली नहीं रहने के कारण शनिवार को विवि प्रशासनिक भवन में कोई काम नहीं हुआ, हालांकि कुछ विभागों में पढ़ाई हुई. इस दौरान गरमी से एक छात्रा बेहोश हो गयी जिसे अस्पताल भेजा गया. दूसरी तरफ विवि प्रशासन अपनी जमीन पर बिजली कंपनी के कार्यालय को लेकर किराया वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है.

बिजली कटी, तो 42 वर्ष बाद टीएमबीयू को याद आयी अपनी जमीन :

बिजली कटने के बाद 42 वर्षों से अपनी जमीन पर रह रही बिजली कंपनी पर शिकंजा कसने की विवि प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रतिकुलपति प्रो रमेश कुमार ने अधिकारियों व अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह के साथ बैठक की. टीएनबी कॉलेज के सामने विवि की जमीन पर स्थित बिजली कंपनी के पावर सब स्टेशन की जमीन की मापी कराने का निर्देश प्रॉक्टर डॉ रतन मंडल को दिया.

Also Read: VIDEO: ‘दारू पीये थे…’ कहने के बाद चली गयी युवक की जान, भागलपुर में दो और संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप
बिजली कंपनी से भी 42 वर्षों का बकाया किराया वसूलने की तैयारी

बिजली कंपनी से 42 वर्षों का बकाया किराया वसूली के लिए लीगल नोटिस भेजने के लिए तैयारी करने को अधिवक्ता से कहा गया है. प्रॉक्टर के निर्देश पर इंजीनियर मुरारी मिलन अरुण व उनकी टीम को भेजकर उस जमीन की मापी करायी गयी. प्रॉक्टर ने बताया कि विवि की तीन बीघा पांच कट्ठा जमीन पर बिजली कंपनी का पावर सब स्टेशन है. उससे किराया लिया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की गयी है.

बिजली कंपनी को भेजा जायेगा लीगल नोटिस : प्रोवीसी

विवि के प्रोवीसी प्रो रमेश कुमार ने कहा कि बिजली कंपनी को किराया भुगतान के लिए लीगल नोटिस भेजा जायेगा. विवि के अधिवक्ता से कहा गया है कि मंगलवार तक लीगल नोटिस बिजली कंपनी को भेज दिया जायेगा. बिजली कंपनी से 42 साल का किराया ब्याज सहित वसूला जायेगा. किराया का आकलन किया जा रहा है. अनुमानित 15 करोड़ से ज्यादा बकाया राशि बिजली कंपनी पर हो सकती है. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी भुगतान नहीं करेगी, तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

बिजली कंपनी के पटना के आला अधिकारियों से बात की

रजिस्ट्रार डाॅ निरंजन प्रसाद यादव ने बिजली कंपनी के पटना स्थित कार्यालय के आला अधिकारियाें से मामले में बात की. उन्होंने बताया गया कि प्रभारी वीसी की अनुपस्थिति के कारण बकाया भुगतान नहीं किया जा सका. बिजली बहाल करने के लिए बिजली अधिकारियों से कहा गया है. बिजली कंपनी के अधिकारियाें ने रजिस्ट्रार से कहा कि विवि कब भुगतान करेगा, इसका पत्र बिजली कंपनी को दें. बिजली बहाल कर दी जायेगी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel