10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Assistant से अब करें व्हाट्सऐप ऑडियो-वीडियो कॉल, तरीका है बड़ा आसान

WhatsApp Voice Call, WhatsApp Video Call, WhatsApp, Google Assistant, Google: Google Assistant से जल्द ही आप व्हाट्सऐप पर वीडियो और वॉइस कॉल भी कर पायेंगे. टेक जायंट गूगल ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी. इसका मतलब यह है कि कोई भी स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से गूगल असिस्टेंट को ट्रिगर करके व्हाट्सऐप और उसके कुछ ऑप्शन्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

Whatsapp Voice, Video Call With Google Assistant: Google Assistant से जल्द ही आप व्हाट्सऐप पर वीडियो और वॉइस कॉल भी कर पायेंगे. टेक जायंट गूगल ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी.

इसका मतलब यह है कि कोई भी स्मार्टफोन की होम स्क्रीन से गूगल असिस्टेंट को ट्रिगर करके व्हाट्सऐप और उसके कुछ ऑप्शन्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है.

इससे पहले गूगल असिस्टेंट यूजर के लिए वॉइस कॉल करने के लिए नेटवर्क कॉल को ऐक्टिव कर सकता था. जबकि वीडियो कॉल हैंगआउट्स या डुओ के जरिये ही संभव था.

Also Read: Google For India: ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए Google और CBSE ने मिलाये हाथ

आपको बता दें कि अगर आपने अपने एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल असिस्टेंट सेटअप कर रखा है, तो आप सीधे OK Google या Hey Google कहकर कमांड दे सकते हैं. इसके अलावा यूजर अपने डिवाइस में मौजूद होम बटन को लॉन्ग-प्रेस करके या असिस्टेंट के लिए मौजूद अलग बटन को इस्तेमाल करके असिस्टेंट ऐप को ऐक्टिव कर सकते हैं.

गूगल असिस्टेंट खुले होने पर आप इन दो कमांड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वॉइस कॉल के लिए, Make a WhatsApp call to [contact-name] or Call [contact-name] on WhatsApp और वीडियो कॉल के लिए Make a WhatsApp video call to [contact-name] कहें.

अगर आप इस प्रक्रिया में तेजी लाना चाहते हैं, तो जिन कॉन्टैक्ट्स को बार-बार करने की जरूरत होती है, उनका निक नेम ऐड कर सकते हैं.

Also Read: Facebook, Whatsapp, Instagram के मर्जर का प्लान, बनेगा सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें