11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter ने चीन समर्थक लाखों अकाउंट्स कर दिये बंद, CoVID-19 से जुड़ी है वजह

Twitter, China Twitter Accounts, Twitter shuts down 170000 Chinese accounts, coronavirus, Twitter Policy, world, america, Communist Party of China, News, International News, United States of America, US: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने चीन सरकार से जुडे़ 1,70,000 से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है. किसी देश की सरकार के इतने अकांउट्स को बंद करने की यह पहली घटना बतायी जा रही है. ट्विटर ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने चीनी सरकार से जुड़े 1,70,000 से अधिक खातों को जियोपोलिटिकल नैरेटिव फैलाने के कारण बंद कर दिया है.

Twitter Shuts Down 170000 Chinese Accounts: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने चीन सरकार से जुडे़ 1,70,000 से ज्यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है. किसी देश की सरकार के इतने अकांउट्स को बंद करने की यह पहली घटना बतायी जा रही है.

ट्विटर ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने चीनी सरकार से जुड़े 1,70,000 से अधिक खातों को जियोपोलिटिकल नैरेटिव फैलाने के कारण बंद कर दिया है.

Also Read: Twitter का नया फीचर- री​ट्वीट से पहले आर्टिकल पढ़ सकेंगे यूजर, फेक न्यूज की रोकथाम में होगा मददगार

ट्विटर का कहना है कि इन अकाउंट्स के जरिये कोरोना वायरस महामारी को लेकर चीन का प्रोपगेंडा फैलाया जा रहा था. इन अकाउंट्स से चीनी सरकार के समर्थन में एक तरह का अभियान चलाया जा रहा था.

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के साथ काम करनेवाले एक्सपर्ट्स का कहना है कि संबंधित खातों से हांगकांग के विरोध प्रदर्शन और कोविड-19 पर पोस्ट किये जा रहे थे.

Also Read: Twitter ने भारत में लॉन्च किया Fleets फीचर, 24 घंटे में खुद ही गायब हो जाएगा पोस्ट

ट्विटर ने कहा कि ये अकाउंट्स चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अनुकूल ‘भूराजनीतिक संकीर्णता’ फैलाने का काम कर रहे थे, जो हमारी पॉलिसी के खिलाफ है. ऐसे में इन अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है.

ट्विटर ने बताया कि जिन अकाउंट्स को सस्पेंड किया गया है, उनसे चीनी भाषाओं में ट्वीट किये जा रहे थे. हालांकि, ट्विटर आधिकारिक तौर पर चीन में बैन है और वहां के लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क, यानी वीपीएन कनेक्शन के जरिये सोशल मीडिया साइट्स पर पहुंचते हैं.

Also Read: Twitter ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट को पहली बार बताया झूठा, ट्रंप ने ऐसे किया रिएक्ट…

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें