10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Renault Kiger से बस थोड़ी देर में उठेगा पर्दा, शानदार स्टाइल और फीचर्स वाली सस्ती कॉम्पैक्ट SUV

Renault Kiger Price In India Get Latest Automobiles News Kigar Features and Mileage SUV Price Starts From 5 Lakh: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनाॅ अब से थोड़ी ही देर में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Kiger को ऑफिशियली लॉन्च करेगी. Nissan Magnite, Kia Sonet, Tata Nexon और Ford Ecosport जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर में आ रही यह कार आनेवाले कुछ महीनों में भारत में लाॅन्च की जाएगी.

Renault Kiger Launch Price Specs: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनाॅ अब से थोड़ी ही देर में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Kiger को ऑफिशियली लॉन्च करेगी. Nissan Magnite, Kia Sonet, Tata Nexon और Ford Ecosport जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी की टक्कर में आ रही यह कार आनेवाले कुछ महीनों में भारत में लाॅन्च की जाएगी.

Renault Kiger के बारे में आयी रिपोर्ट्स की मानें, तो काइगर को हाल ही में लाॅन्च निसान मैग्नाइट के प्लेटफाॅर्म पर तैयार किया गया है. इस वजह से नयी एसयूवी की कीमत भी इसके आसपास होने की उम्मीद की जा रही है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे इसके डिजाइन की कुछ डीटेल्स सामने आये हैं.

फ्रांसीसी कार निर्माता रेनाॅ को अपनी इस सबसे किफायती कार Renault Kiger से बहुत उम्मीदें हैं. कंपनी अपनी इस कार को सबसे प्रतिस्पर्धा वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतार रही है, जिससे कंपनी का मानना है कि Renault Kiger भारतीय कार बाजार में धमाल मचा सकती है. यह इस सेगमेंट में सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है.

Also Read: Hyundai ला रही है अपनी सबसे सस्ती SUV Bayon, जानें इसके बारे में सब कुछ!

Renault Kiger के फीचर्स
Renault Kiger में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दे सकती है. टेस्टिंग मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस गाड़ी में स्प्लिट हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और साइड क्लैडिंग जैसे फीचर्स दे सकती है.

Renault Kiger के इंटीरियर्स
रेनॉ काइगर के इंटीरियर्स की बात करें, तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स हो सकते हैं. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट भी होगा. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स मिल सकते हैं.

Renault Kiger का इंजन
Renault अपनी कॉम्पैक्ट Kiger एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च कर सकती है, जिसमें BS6 मानकों के हिसाब से इस कार में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टार्क देगा. वहीं 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 99bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. रेनॉ काइगर का इंजन 5 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स के साथ आएगा.

Renault Kiger की कीमत
Renault Kiger का मुकाबला कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में Nissan Magnite, Kia Sonet, Hyundai Venue, Tata Nexon और Ford Ecosport से होगा. ऑटो सेक्टर के जानकारों का मानना है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कंपीटिशन और ब्रांड वैल्यू को देखते हुए रेनॉ अपनी काइगर की कीमत 5 लाख 50 हजार रुपये से 9 लाख 50 हजार रुपये के बीच रख सकती है.

Also Read: 2021 Tata Safari: लो आ गई टाटा मोटर्स की नयी सफारी, 4 फरवरी से बुकिंग, जानें खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें