9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoVID 19 से बचाव और रोकथाम के लिए JIO लाया Coronavirus Info Tool

Reliance Jio presents Coronavirus Info Tool: देश और दुनियाभर में Coronavirus के मामलों में लगातार दिनोंदिन वृद्धि हो रही है. इस मुश्किल की स्थिति में मदद करने के लिए टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक बड़ी पहल की है. कंपनी ने अपनी ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को इस वायरस के बारे में सचेत करेगा और अपडेटेड भी रखेगा. इस टूल का नाम Coronavirus info tool है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

Reliance Jio presents Coronavirus Info Tool: देश और दुनियाभर में Coronavirus के मामलों में लगातार दिनोंदिन वृद्धि हो रही है. इसे रोकने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और स्टे ऐट होम के लिए भी आग्रह किया जा रहा है.

अब इस मुश्किल की स्थिति में मदद करने के लिए टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक बड़ी पहल की है. कंपनी ने अपनी ऐप में एक ऐसा फीचर जोड़ा है जो यूजर्स को इस वायरस के बारे में सचेत करेगा और अपडेटेड भी रखेगा. इस टूल का नाम Coronavirus info tool है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

Reliance Jio का यह टूल यूजर्स को Jio ऐप ओपन करने पर बायीं तरफ ऊपर की ओर दिये गए मेन्यू के अंदर मिलेगा. जब आप मेन्यू पर जायेंगे, तो सबसे ऊपर आपको Coronavirus info & tool का आइकन नजर आयेगा.

इसमें आपको एक मैसेज लिखा दिखेगा जिसमें Coronavirus की जानकारी होगी. वहीं, इसमें नीचे की तरफ Symptom Checker, Test Centers, Statistics, FAQ, Helpline जैसे फीचर्स दिये गए हैं. खुद को अपडेट रखने के लिए आप इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं.

आपको बताते चलें कि Symptom checker में यूजर्स को एक प्रश्नावली दी गई होगी, जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, Test Centers में आपको सभी राज्यों में स्थित टेस्ट सेंटर्स की जानकारी उनके एड्रेस के साथ दी गई होगी.

Statistics में यह जानकारी मौजूद होगी कि अभी भारत में Coronavirus के कितने मामले सामने आ गए हैं. साथ ही कितनी मौतें हो चुकी हैं और कितने लोग ठीक हो चुके हैं.

FAQ ऑप्शन में इस वायरस से संबंधित सभी जानकारी मौजूद होगी.

Helpline विकल्प में सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी मौजूद होगी, जिनका इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें