13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mercedes Benz ने पेश किया S-Class का इंपोर्टेड एडिशन, यहां जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

Mercedes Benz S-Class Price Features Launch Details: प्रीमियम लग्जरी कार बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में एस-क्लास 2021 (S-Class 2021) एडिशन सेडान कार लॉन्च की है. इस कार के S450 4MATIC ट्रिम की कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की गई है. वहीं इसके S400d 4MATIC वेरिएंट की कीमत 2.17 करोड़ रुपये रखी गई है.

Mercedes Benz S-Class Launched: प्रीमियम लग्जरी कार बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भारत में एस-क्लास 2021 (S-Class 2021) एडिशन सेडान कार लॉन्च की है. इस कार के S450 4MATIC ट्रिम की कीमत 2.19 करोड़ रुपये तय की गई है. वहीं इसके S400d 4MATIC वेरिएंट की कीमत 2.17 करोड़ रुपये रखी गई है.

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी नयी पीढ़ी की सेडान एस-क्लास का आयातित संस्करण पेश किया जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये से शुरू होगी. कंपनी इस साल आखिरी तिमाही में इस मॉडल का स्थानीय स्तर पर उत्पादित संस्करण पेश करने की तैयारी कर रही है.

नयी 7वीं पीढ़ी की एस-क्लास दो संस्करणों में उपलब्ध है – डीजल एस 400डी 4मैटिक (2.17 करोड़ रुपये) और पेट्रोल एस 450 4मैटिक (2.19 करोड़ रुपये). कंपनी की भारत में 2021 में 15 नयी कारें उतारने की योजना है जिनमें से वह अब तक आठ कारें बाजार में उतार चुकी है.

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की 2.5 करोड़ की Maybach GLS 600 4Matic

Mercedes-Benz S-Class S450 4MATIC वेरिएंट 3.0-लीटर इन-लाइन सिक्स-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 362 bhp की पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके S400d 4MATIC वेरिएंट में 3.0-लीटर 6-सिलिंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 325 bhp की पावर और 700 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है.

ऑल न्यू मर्सिडीज बेंज के इन दोनों वेरिएंट्स को 4MATIC ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 9G-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि नयी S450 मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड 5.1 सेकंड में और नयी S400d महज 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

मर्सिडीज -बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा, एस-क्लास कई पहलुओं से मर्सिडीज का स्तंभ है. इसके बहुत सारे प्रशंसक भी हैं. जब इसे दुनिया भर में उतारा (2020 की चौथी तिमाही में) गया था, हमारे बहुत सारे (भारतीय) ग्राहकों ने इसपर नजर बनाये रखी और नयी जानकारी पर ध्यान देते रहे तथा कार को लेकर लोगों में काफी रुचि है.

उन्होंने सेडान-एस क्लास के इस संस्करण को लेकर कहा, हमारी पहली खेप में 150 कारें बेचने की योजना है और इसमें से आधी पहले ही बिक चुकी हैं. 50 प्रतिशत कारों की पहले ही बुकिंग हो चुकी है और ग्राहकों के लिए निर्दिष्ट की जा चुकी हैं. वर्ष 2000 में भारतीय बाजार में उतारे जाने के बाद से एस-क्लास की 8,000 से ज्यादा कारें बिक चुकी हैं. (इनपुट:भाषा)

Also Read: 2021 Range Rover Velar: JLR लेकर आयी सबसे एडवांस्ड SUV, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें