मुख्य बातें
Moto G9 First Sale Today, Moto G9 Sale Live Updates, Moto G9 Sale, Price, Specifications: मोटोरोला के नये स्मार्टफोन Moto G9 लॉन्च को आज (31 अगस्त) पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की इसी हफ्ते लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 11,499 रुपये रखी है. इस फोन की पहली फ्लैश सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, जहां पर ऑफर भी दिये जा रहे हैं. इस फोन की सबसे खास बात इसका ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mah बैटरी और 6.5 इंच डिस्प्ले है. मोटोरोला जी9 फोन के स्पेसिफिकेशंस क्या हैं और इसकी पहली सेल में क्या ऑफर्स मिल रहे हैं, आइए जानें-
