17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki Alto पर मिल रही बड़ी छूट, जानें…

Maruti Suzuki June 2020 Offers, Maruti Suzuki June 2020 Benifits, Maruti Suzuki June 2020 Discount, Maruti Suzuki offer, Maruti Suzuki best deal, maruti car, Maruti Suzuki Cars : लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद मारुति सुजुकी के डीलरशिप्स और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स ने एहतियात बरतते हुए काम करना शुरू कर दिया है. कारों की बिक्री में तेजी लाने के लिए मारुति सुजुकी अपने कई मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है. हम यहां आपको मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो (Maruti Alto) पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं.

Maruti Suzuki Alto 800 June 2020 Offers, Maruti Car 2020 Offers, Maruti Suzuki Cars: लॉकडाउन में छूट (Lockdown 5.0/Unlock 1) मिलने के बाद मारुति सुजुकी के डीलरशिप्स और मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स ने एहतियात बरतते हुए काम करना शुरू कर दिया है.

कारों की बिक्री में तेजी लाने के लिए मारुति सुजुकी (maruti suzuki june 2020 offers) अपने कई मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही है. हम यहां आपको मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ऑल्टो (Maruti Suzuki most affordable car Alto) पर मिलने वाले डिस्काउंट (maruti suzuki alto june 2020 offers) के बारे में बताने जा रहे हैं.

मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Alto 800) कार निर्माता कंपनी की सबसे किफायती कार है. यह एंट्री लेवल हैचबैक (entry level hatchback) BS6 उत्सर्जन मानकों के साथ आती है. कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग में भी थोड़ा बदलाव किया है. यह पेट्रोल और सीएनजी ईंधन विकल्प के साथ आती है.

Also Read: Maruti Alto vs Renault Kwid: 3 लाख से सस्ती कौन-सी कार सबसे अच्छी

Maruti अपनी इस गाड़ी पर 20000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और Alto 800 पर 2000 रुपये का कॉर्पोरेट बॉनस दे रही है. Maruti Alto दो इंजन विकल्प 0.8 लीटर और 1.0 लीटर इंजन ऑप्शन के साथ आती है.

बता दें कि हाल ही में मारुति ने अपनी ऑल्टो के BS6 मॉडल का S-CNG वेरिएंट लॉन्च किया है. CNG विकल्प इसके 799cc वाले इंजन में मिलता है. CNG पावर वाली ऑल्टो एक किलोग्राम ईंधन में 31.59 किलोमीटर का माइलेज देगी. मारुति सुजुकी ऑल्टो की एक्स-शोरूम (maruti suzuki alto ex-showroom price) कीमत 2.99 लाख रुपये से शुरू होकर 4.36 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: Hyundai की सबसे सस्ती कार BS6 इंजन के साथ लॉन्च

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल की छोटी कार के मामले में ऑल्टो कार लगातार 16वें साल सबसे बेहतर बिक्री वाली मॉडल बनी है. वर्ष 2019-20 के दौरान इस मॉडल की 1.48 लाख कारों की बिक्री हुई है. कंपनी ने यहां जारी वक्तव्य में कहा है कि ऑल्टो कार सितंबर 2000 में बाजार में पेश की गई थी और उसके बाद 2004 में यह पहली बार भारत की सबसे बेहतर बिक्री वाली कार बन गई.

मारुति की ऑल्टो कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रानिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रिवर्स पार्किंग सेंसंर और ओवर स्पीड अलर्ट सिस्टम दी गई है. कंपनी का कहना है कि इसमें तेज टक्कर और पैदल यात्री सुरक्षा नियमनों का भी अनुपालन किया गया है.

यहां यह जानना जरूरी है कि इस लेख में बतायी गई डिस्काउंट की रकम अलग-अलग शहरों और डीलरशिप्स पर अलग-अलग हो सकती है. ऐसे में हमारा सुझाव है कि अपनी पसंदीदा कार चुनने के बाद अपने शहर में मॉजूदा ऑफर्स और उपलब्ध छूट के बारे में सही और सटीक जानकारी पाने के लिए अपने निकटतम शोरूम से संपर्क करें.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें