26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skoda का नया समर ऑफर, ग्राहकों को मिल रहा है बंपर डिस्काउंट और सर्विस बेनेफिट्स

Skoda ने हाल ही में, घोषणा की थी कि वे कुशाक और स्लाविया के साथ मानक के रूप में 6 एयरबैग्स देगी. 6 एयरबैग्स को शामिल करने के अलावा, निर्माता ने गाड़ियों में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है. ये दोनों गाड़ियां भारत 2.0 रणनीति के तहत आती हैं, जिसके अंतर्गत फॉक्सवेगन की विरटूस और टैगुन भी शामिल हैं.

Skoda ऑटो इंडिया ने एक नए समर कैम्पेन की घोषणा की है, जिसमें वे अपने ग्राहकों को डिस्काउंट और सर्विस बेनेफिट्स दे रही है. ये कैम्पेन भारत में स्कोडा के सभी डीलरशिप और टचपॉइंट पर उपलब्ध होगा और 30 जून तक चलेगा. इस अवधि के दौरान स्कोडा ऑटो इंडिया के सभी ग्राहक, जिनमें रैपिड, ऑक्टाविया और येती जैसी पुरानी कारों के ग्राहक और कुशाक और स्लाविया जैसी भारत 2.0 कारों के साथ-साथ प्रीमियम कोडियाक और सुपर्ब के मालिक भी शामिल हैं, ये सभी बेनेफिट्स उठा सकते हैं.

Break Fail: चलती कार का ब्रेक फेल हो जाए तो क्या करें?

स्कोडा ग्राहक कई सेवाओं और ग्राहक-केंद्रित सुविधाओं पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. वैल्यू एडेड सर्विस पर 20 फीसदी तक का ऑफर है. इस कैम्पेन के तहत सिरेमिक कोटिंग जैसी सुविधाओं पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी गई है. कारों के पर्यावरण-अनुकूल, पानी की बचत करने वाले ड्राई वॉश का लाभ 20 प्रतिशत छूट पर लिया जा सकता है. ग्राहक इस समर ऑफर के तहत सामान्य से 20 प्रतिशत कम कीमत पर रोड साइड असिस्टेंस पैकेज के लिए भी साइन अप कर सकते हैं. साथ ही, स्कोडा ऑटो इंडिया की अतिरिक्त वारंटी (Anytime Warranty) पर भी छूट दी जा रही है. और सबसे खास बात यह है कि कंपनी अपने इस नए समर कैम्पेन के तहत ग्राहकों को निशुल्क 40-पॉइंट चेक-अप भी दे रही है.

कार या बाइक के लिए VIP नंबर के लिए पाने का आसान तरीका, मिनटों में होगा घंटों का काम!

हाल ही में, निर्माता कंपनी ने घोषणा की थी कि वे कुशाक और स्लाविया के साथ मानक के रूप में 6 एयरबैग्स देगी. 6 एयरबैग्स को शामिल करने के अलावा, निर्माता ने गाड़ियों में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है. ये दोनों गाड़ियां भारत 2.0 रणनीति के तहत आती हैं, जिसके अंतर्गत फॉक्सवेगन की विरटूस और टैगुन भी शामिल हैं.

इसके अलावा, ब्रांड वर्तमान में भारतीय बाजार में एक नई सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने पर काम कर रही है. यह उसी MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल भारत 2.0 कारों के लिए किया जा रहा है. इंजन भी वही 1.0-लीटर TSI इंजन होगा जो 113 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है. यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा.

Force Gurkha 5-Door की धमाकेदार लुक और शानदार फीचर्स देख भूल जाएंगे महिंद्रा थार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें