हम आपको कार ब्रेक फेल होने से जुड़ी कुछ जरूरी टिप्स बताने वाले हैं. जानें, ब्रेक फेल हो जाये तो क्या करें?

कार स्पीड में है और ब्रेक फेल हो चुका है, तो शांत रहें और गाड़ी की स्पीड कम करने की कोशिश करें.  

स्पीड कम करने के लिए कार के गियर को धीरे-धीरे डाउन करें और पहले गियर तक ले आएं. 

इस दौरान ब्रेक को भी लगातार दबाते रहें, ऐसा करने से ब्रेक के फिर से काम करने की संभावना बढ़ जाती है. 

कार का ब्रेक फेल होने होने पर कार की हैजार्ड लाइट्स को तुरंत ऑन कर लें, साथ ही हॉर्न को भी लगातार बजाते रहें. 

गाड़ी की स्पीड कम करने के लिए भूलकर भी रिवर्स गियर का प्रयोग बिल्कुल भी न करें, इससे दुर्घटना हो सकती है

कार की एसी को भी फुल कर लें, जिससे इंजन पर अधिक दबाव पड़े और शायद कार की स्पीड कुछ कम हो जाए. 

कार की स्पीड 40 किमी प्रति घंटा के करीब आ जाती है तो ऐसे में गाड़ी को हैंडब्रेक का प्रयोग करके रोक सकते हैं

आसपास रेत या मिट्टी का ढेर दिख रहा हो तो गाड़ी को उसपर भी चढ़ा सकते हैं, जिससे गाड़ी रुक जाएगी.