37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जिंदादिल लोगों की हैवी बाइक… Royal Enfield Interceptor 650

Royal Enfield Interceptor 650: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार से भी अधिक है. याकुजा करिश्मा केवल 1.70 लाख में ही आती है.

Royal Enfield Interceptor 650: भारत में इन दिनों मोटरसाइकिल के सेगमेंट में एक से बढ़कर एक क्रूजर, एडवेंचर और सामान्य बाइक आ रही हैं. देश में सेना के लिए शान की सवारी बनाने वाली दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल के दिनों में कई क्रूजर और एडवेंचर मोटरसाइकिलों को बाजार में लॉन्च किया है. इन्हीं क्रूजर बाइक्स में से एक रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 है. इस क्रूजर बाइक के बारे में कहा यह जाता है कि यह जिंदादिल लोगों की हैवी बाइक है. आइए, इस क्रूजर बाइक की खासियत के बारे में जानते हैं.

Royal Enfield Interceptor 650: प्राइस

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार से भी अधिक है. याकुजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार केवल 1.70 लाख रुपये में ही आ जाती है, जबकि एक्स-शोरूम में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत 3.3 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 3.31 लाख रुपये तक जाती है. रॉयल एनफील्ड ने इस क्रूजर बाइक को सात कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है, जिसमें ब्लैक रे, बार्सिलोना ब्लू, ब्लैक पर्ल, सनसेट स्ट्रिप, कैनियन रेड, काली ग्रीन और मार्क 2 शामिल है.

Royal Enfield Interceptor 650: इंजन और ट्रांसमिशन

स्टील ट्यूब्युलर डबल क्रैडल फ्रेम पर निर्मित रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 में 647.95 सीसी का इनलाइन ट्विन सिलेंडर 4-स्ट्रोक एसओएचसी इंजन दिया गया है, जो 47.4 पीएस की पावर और 52.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. इस बाइक का कर्ब वेट 218 किलोग्राम है, जबकि इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 13.7 लीटर है. यह मोटरसाइकिल 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Royal Enfield Interceptor 650: सस्पेंशन और ब्रेक्स

रॉयल एनफील्ड क्रूजर बाइक के फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए गए हैं, जबकि रियर साइड पर इसमें एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलते हैं. इसके ब्रेकिंग सिस्टम में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट पर 320 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 240 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. राइडिंग के लिए इसमें 100/90-18 साइज के टायर लगाए गए हैं.

Also Read: TVS Electric Scooter पर 22,000 का डिस्काउंट, 42,000 का फायदा

Royal Enfield Interceptor 650: फीचर्स और मुकाबला

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की फीचर लिस्ट की बात करें, तो इसमें एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील्स, प्रीमियम स्विच क्यूब, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट सीट दिए गए हैं. वहीं, बाजार में इसका मुकाबला कीवे के-लाइट 250वी, येज्दी एडवेंचर, बेनेली इम्पीरियल 400, जावा पेराक और होंडा सीबी350 आरएस से है.

Also Read: कार में बिना एयरबैग के भी खुद को रख सकते हैं सुरक्षित, जानें कुछ जरूरी बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें