21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Citreon Basalt की बुकिंग शुरू, इस दिन Tata Curvv को टक्कर देने के लिए होगी लॉन्च

लंबे इंतजार के बाद Citreon Basalt अब लॉन्चिंग को तैयार है. इसकी बुकिंग अब शुरू हो चुकी है. Basalt 2 अगस्त को लॉन्च करेगी और इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv से होगा.

Citreon Basalt भारत में जिसकी सीधी टक्कर Tata Curvv से होगी 2 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. Citreon Basalt का कार लवर्स को काफी लंबे समय से इंतजार था जिसे अब 25,000 रुपये की टोकन राशि पर ऑफिसियली बुक किया जा सकता है.

Citreon Basalt का मुकाबला Tata Curvv से

जैसा की हम जानते हैं कि Citreon Basalt एक कूप है जिसका मुकाबला टाटा कर्व से होगा जो 7 अगस्त को लॉन्च होगी. बात करें Citreon Basalt की तो ये C3 Aircross के प्लेटफॉर्म पर बनी है.

Also Read: क्या आपको Tata Nexon EV खरीदनी चाहिए? पढ़ें ये खबर, मिलेगी इस कार की कंप्लीट जानकारी

Citreon Basalt: फीचर्स

Citreon Basalt के इंटीरियर में 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ और अन्य शानदार फीचर्स मौजूद होंगे. बेसाल्ट ने C3 एयरक्रॉस के साथ अपना 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन साझा किया है, जो पावर और एफिसीएंसी का एक शक्तिशाली कॉमबीनेशन प्रदान करता है.

Also Read: Top-5 Family Cars: मिडिल-क्लास फैमिली की पहली पसंद है ये पांच कारें

Citreon Basalt: ट्रांसमिशन और पावरट्रेन

ट्रांसमिशन की बात करें तो Basalt में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलेंगे. वहीं Basalt सिर्फ पेट्रोल पावरट्रेन में उपलब्ध होगी, जबकि इसकी प्रतिद्वंदी Tata Curvv पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक तीनों पावरट्रेन में उपलब्ध होगी.

Citreon Basalt: प्राइस

अगर कीमत की बात करें तो अबतक Citreon Basalt की कीमतों पर से पर्दा नहीं उठाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2 अगस्त को लॉन्चिंग के समय ही Citreon Basalt की कीमतें उजागर की जाएंगी.

Also Read: Royal Enfield Guerrilla 450 की भारी डिमांड, खरीदने के लिए करना होगा लंबा इंतजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें