7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर बहन को गिफ्ट कर रक्षाबंधन में दें सरप्राइज, 32000 तक की छूट

अगर आप अमेजन पर फुल पेमेंट कर के Hero Vida V1 Plus खरीदते हैं तो इसे 27,000 रूपये कम पेमेंट कर के खरीद सकते हैं. वहीं ईएमआई पर इसे खरीदने के बाद इस पर 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो विभिन्न बैंकों के कार्ड्स पर निर्भर करता है.

अगर आप इस रक्षा बंधन पर अपनी बहन के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो हीरो मोटोकॉर्प आपके लिए Hero Vida V1 Plus पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है. Hero MotoCorp की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उबलब्ध है. जहां एक तरफ flipkart पर Hero Vida V1 Plus 25,000 रुपये की छूट दी जा रही है, वहीं Amazon पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 32,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है.

ऑन लाइन मिल रही Hero Vida V1 Plus

अगर आप अमेजन पर फुल पेमेंट कर के Hero Vida V1 Plus खरीदते हैं तो इसे 27,000 रूपये कम पेमेंट कर के खरीद सकते हैं. वहीं ईएमआई पर इसे खरीदने के बाद इस पर 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जो विभिन्न बैंकों के कार्ड्स पर निर्भर करता है.

Toyota की ये ऑफ-रोड SUV खत्म कर देगी Thar, Jimny और Gurkha का क्रेज

Hero Vida V1 Plus की कीमत

Hero Vida V1 Plus की प्रभावी कीमत 91,000-94,000 रुपये के बीच रह जाती है. भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में देर से प्रवेश करने के बावजूद, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने विडा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ काफी ध्यान आकर्षित किया है, जिसे समर्पित सब-ब्रांड विडा के तहत बेचा जाता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन के साथ आता है, जो इस सेगमेंट में नया है, जबकि इसमें कई प्रीमियम फीचर्स हैं.

Hero Vida V1 Plus की रेंज

विडा V1 प्लस 3.4 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होता है, जो एक बार चार्ज करने पर 143 किमी तक की प्रमाणित रेंज का वादा करता है. यह स्कूटर 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर 3.4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. विडा वी1 प्लस पर पांच वर्ष या 50,000 किमी की वारंटी (जो भी पहले हो) मिलती है, जबकि बैटरी पैक पर तीन वर्ष या 30,000 किमी की वारंटी (जो भी पहले हो) मिलती है.

Insurance For Used Cars: पुरानी कार खरीदने के बाद कैसे कराएं इंश्योरेंस?

Hero Vida V1 Plus के फीचर्स

विडा V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप, सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, अन्य फीचर्स में कीलेस एंट्री, 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, तीन अलग-अलग राइडिंग मोड आदि शामिल हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर ट्यूबलेस टायरों से लिपटे अलॉय व्हील्स पर चलता है और सस्पेंशन ड्यूटी के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स मिलते हैं. स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है.

Used Car हो जाएगी बेकार..! अगर आपने इसे खरीदने के बाद नहीं किया ये 5 काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें