16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WATCH: बिग बी ने कार में लबूबू डॉल लगाकर चला डाली हनुमान चालीसा, यूजर्स बोले- क्या कॉम्बिनेशन है!

बॉलीवुड के मेगास्टार Amitabh Bachchan भी अब लबूबू ट्रेंड में शामिल हो गए हैं. बिग बी ने अपनी कार में लटकती लबूबू डॉल का वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. लेकिन इस वीडियो में फैंस का ध्यान लबूबू से ज्यादा कार के डैशबोर्ड में चल रही हनुमान चालीसा ने खींच लिया है. जिसके बाद से फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. आप भी देखिए.

Labubu Doll in Amitabh Bachchan’s Car: इस साल लाबुबू डॉल्स ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. एक समय था जब पूरी सोशल मीडिया सिर्फ लबूबू डॉल्स से भरी रहती थी. यहां तक कि अनन्या पांडे, मौनी रॉय, शिल्पा शेट्टी और उर्वशी रौतेला जैसे सेलेब्रिटीज भी इस ट्रेंड को फॉलो करते नजर आए. अब वहीं, बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन यानी मेगास्टार Amitabh Bachchan भी इस लाबुबू ट्रेंड में शामिल हो गए हैं. कुछ देर पहले ही बिग बी ने अपनी कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें लबूबू डॉल लटकती हुई नजर आ रही है.

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में शेयर किया वीडियो

अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कार का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कार के अंदर लटकती लबूबू डॉल को दिखा रहे हैं. साथ ही वीडियो में वे कह रहे हैं कि, “देवियों और सज्जनों, पेश है लबूबू, अब मेरी कार में.” वहीं, इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए बिग बी ने “#Labubu..” का कैप्शन दिया है.

देखिए वीडियो

बिग बी ने लबूबू का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें एक व्हाइट कलर की क्यूट लबूबू डॉल नजर आ रही है. इस वीडियो में सबसे खास बात तो यह है कि, जब बिग बी ये वीडियो बना रहे थे, तब उनकी गाड़ी के डैशबोर्ड में हनुमान चालीसा चल रहा था. ऐसे में वीडियो पोस्ट होने के बाद से फैंस हनुमान चालीसा और लबूबू डॉल को लेकर कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखिए.

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

अमिताभ बच्चन के इस लबूबू वीडियो को पोस्ट करते ही इसे वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज और 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. फैंस बिग बी के इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया कि, “सर आपको भी लबूबू पसंद है?”. दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि, “सर आप इन चीजों पर विश्वास करते हैं?” तो वहीं, तीसरे ने कमेंट किया कि, “GTA 6 से पहले अमिताभ सर ने लबुबू के बारे में ट्वीट कर दिया.” वहीं, हनुमान चालीसा और लबूबू को कनेक्ट करते हुए भी कई यूजर्स ने कमेंट किया है. एक ने लिखा है, ‘वाह सर क्या बात है, लबूबू के साथ हनुमान चालीसा.’

Viral Video: सड़क पर कीलें बिछाकर ड्राइवरों को फंसाने की साजिश! क्या आपने भी महसूस किया है ऐसा?

Viral Safety Tip: सिर्फ 60 सेकंड में जानिए टायर चेक करने का सही तरीका और फायदे

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel