23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेले में मारपीट, मामला दर्ज

चंदवा़ : अलौदिया गांव निवासी अर्जुन साव पिता कुलामन साव ने तीन लोगों पर रविवार को मेला परिसर में मारपीट व रुपये छीनने संबंधी मामला चंदवा थाना में दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह प्रत्येक साप्ताहिक हाट व हर वर्ष मेला में मनिहारी की दुकान लगाता है. रविवार को अरशद खां […]

चंदवा़ : अलौदिया गांव निवासी अर्जुन साव पिता कुलामन साव ने तीन लोगों पर रविवार को मेला परिसर में मारपीट व रुपये छीनने संबंधी मामला चंदवा थाना में दर्ज कराया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि वह प्रत्येक साप्ताहिक हाट व हर वर्ष मेला में मनिहारी की दुकान लगाता है. रविवार को अरशद खां पिता मोफील खां, नसुख मियां पिता इशाक मियां व राजेश साव पिता श्री राम प्रसाद साव उसके दुकान पर पहुंचे. 300 रुपये स्क्वायर फीट की दर से किराया मांगने लगे.
पैसा देने की बात के बाद भी मुझे व मेरे पिता को गाली देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे. पांच हजार रुपये भी छीन लिये. अर्जुन ने पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताते चलें कि इस वर्ष कामता गांव निवासी मोफीद खां ने करीब साढ़े 10 लाख में मेला की बंदोबस्ती ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें