20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News: मंदिर की तलाश के लिए अब ताजमहल को तोड़ों, जानें प्रख्यात इतिहासविद् इरफान हबीब ने क्यों कही ये बात

इरफान हबीब ने सरकार द्वारा जगहों के नाम बदलने पर कहा है कि औरंगाबाद का नाम बदल सकते थे. मलिक अंबर ने 1610 में बसाया था. बाद में औरंगजेब के नाम पर इसका नाम औरंगाबाद पड़ा. उन्होंन कहा कि इतिहास नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि गलत बयानी की जा रही है.

अलीगढ़. प्रख्यात इतिहासविद् इरफान हबीब ने सरकार द्वारा जगहों के नाम बदलने पर कहा है कि झूठ बोलना सही नहीं होता है. इरफान हबीब एएमयू में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस दौरान नाम बदलने की सियासत पर बेबाकी से बोला. हालांकि इससे पहले इरफान हबीब काशी में ज्ञानवापी विवाद पर भी सुर्खियां बटोरी थी और कहा था कि औरंगजेब ने काशी, मथुरा के मंदिर तोड़े थे. तो क्या सरकार भी ऐसा करेगी? इरफान हबीब मध्यकालीन इतिहास पर खासी पकड़ रखते हैं.

मुगलसराय में क्या खराबी थी?

औरंगाबाद का नाम बदल सकते थे. मलिक अंबर ने 1610 में बसाया था. बाद में औरंगजेब के नाम पर इसका नाम औरंगाबाद पड़ा. उन्होंन कहा कि इतिहास नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि गलत बयानी की जा रही है. नाम बदलने की सियासत पर इरफान हबीब ने कहा कि मुगलसराय का नाम क्यों बदला गया. क्या मुगल नाम पसंद नहीं है. मुगलसराय में क्या खराबी थी. पुराने समय में सराय नाम से जानी जाती थी. सिर्फ मुगल नाम गलत लगा. इसलिए इसे बदल दिया गया.

Also Read: सपा विधायक इरफान सोलंकी की कानपुर एमपीएमएलए कोर्ट में होगी पेशी, दो मामलों में होनी है सुनवाई
60 के दशक में यह शुरू हुआ था…

उन्होने बताया कि ऑर्गेनाइजर में नाम बदलने को लेकर पहले लेख छापे जाते थे. 60 के दशक में यह शुरू हुआ था. तब ताजमहल को मानसिंह पैलेस नाम बताते थे. क्योंकि इसे मानसिंह ने बनाया था. इतिहासविद् इरफान हबीब कहते हैं कि यह सही है कि वहां मान सिंह की हवेली थी और यह बात फारसी तारीख से पता चलता है. शाहजहां ने बाद में ताजमहल नाम दिया. मान सिंह के पोते जय सिंह को रुपए देकर शाहजहां ने लेने का प्रयास किया था. लेकिन मानसिंह ने गिफ्ट के तौर पर बादशाह को गिफ्ट कर दिया था. फिर बाद में शाहजहां ने इसके बदले मानसिंह को हवेली गिफ्ट की थी. इसके बाद अलग ही कहानी बना दी गई. मानसिंह जिस मंदिर में पूजा करते थे. वह भी यही था. इरफान हबीब कहते हैं मंदिर की तलाश के लिए अब ताजमहल को तोड़ों.

इनपुट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel