25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कभी शेन वार्न के साथ खेला, अब कोकीन सप्लाई में फंसा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, इस दिन दी जाएगी सजा

Stuart MacGill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में दोषी पाया गया है. मैकगिल ने कंगारू टीम के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Stuart MacGill: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को ड्रग्स से संबंधित एक मामले में दोषी पाया गया है. सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने उन्हें अप्रैल 2021 में 3,30,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मूल्य की एक किलोग्राम कोकीन के सौदे में शामिल होने के आरोप से बरी कर दिया है, लेकिन ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल होने के कमतर आरोप में दोषी ठहराया है.

ऑस्ट्रलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फैसला सुनाए जाने के दौरान मैकगिल ने ज्यादा भावनाएं प्रकट नहीं कीं. उन्हें सजा आठ सप्ताह बाद सुनाई जाएगी. अदालत में यह भी बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग डीलर को अपने करीबी रिश्तेदार मैरिनो सोतिरोपोलोस से सिडनी में अपने रेस्तरां में मिलवाया था. मैकगिल ने दावा किया कि उन्हें इस सौदे की जानकारी नहीं थी, लेकिन अभियोजन पक्ष का कहना था कि उनकी भागीदारी के बिना यह सौदा संभव नहीं था.

यह मामला अप्रैल 2021 का है, इसी अवधि में मैकगिल ने दावा किया था कि उनका अपहरण किया गया था और उन पर हमला किया गया था, कथित तौर पर ड्रग डील के कारण. जबकि उन दावों के कारण गिरफ़्तारियाँ हुईं और आगे की जाँच हुई, ड्रग लेन-देन में मैकगिल की खुद की संलिप्तता एक विवादास्पद कानूनी लड़ाई बनी रही.

स्टुअर्ट मैकगिल का क्रिकेट कैरियर

स्टुअर्ट मैकगिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 208 विकेट लिए हैं.  वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने तीन पारियों में गेंदबाजी करते हुए 17.50 की औसत से कुल छह विकेट हासिल किए. 25 फरवरी 1971 को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में जन्मे 54 वर्षीय इस पूर्व लेग स्पिनर का क्रिकेट करियर शेन वॉर्न के साथ प्रतिस्पर्धा के कारण सीमित रहा, लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.

यह मामला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण झटका है, क्योंकि मैकगिल को एक समय देश के प्रमुख स्पिनरों में गिना जाता था. अब, ड्रग्स से संबंधित इस मामले में दोषी पाए जाने के बाद, उनकी प्रतिष्ठा पर गंभीर असर पड़ा है. अंततः, मैकगिल की सजा पर फैसला आठ सप्ताह बाद होगा, जो यह निर्धारित करेगा कि उन्हें इस अपराध के लिए क्या दंड मिलेगा.

जिस टीम को नहीं समझा काबिल, चैंपियंस ट्रॉफी में उसके प्रदर्शन से गदगद रिकी पोंटिंग, कहा बहुत जल्द जीतेगी ICC ट्रॉफी

2027 विश्वकप तक भारत खेलेगा 27 वनडे मैच, कब और किन टीमों से होगा मुकाबला जानें फुल शेड्यूल

खुल गई पोल, फटेहाल निकला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड! अब खिलाड़ियों की मैच फीस में करेगा कटौती

भाषा के इनपुट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel