9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची : आज अमित शाह करेंगे अरगोड़ा पार्क और करमटोली तालाब का शिलान्यास

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 सितंबर को अरगोड़ा पार्क के निर्माण व करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे. अरगोड़ा पार्क का नामकरण पंडित दीनदयाल शताब्दी उद्यान रखा गया है. इस पार्क का निर्माण 3.51 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. पार्क का कुल क्षेत्रफल […]

रांची : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 सितंबर को अरगोड़ा पार्क के निर्माण व करमटोली तालाब के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करेंगे. अरगोड़ा पार्क का नामकरण पंडित दीनदयाल शताब्दी उद्यान रखा गया है.
इस पार्क का निर्माण 3.51 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. पार्क का कुल क्षेत्रफल 1.927 एकड़ है. पार्क में मंडा स्थल, ओपन एयर थियेटर, गैलरी, कैफेटेरिया, एलइडी स्क्रीन, ओपन एयर जिम, फाउंटेन, आर्क वर्क, सीसीटीवी कैमरा समेत पार्किंग की सुविधा होगी.
11.30 करोड़ की लागत से किया जायेगा सौंदर्यीकरण
करमटोली का तालाब का सौंदर्यीकरण 11.30 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. यहां स्पाइरल वेब एंड म्यूजिक डांसिंग फाउंटेन, इवेंट एरिया, फूड कियोस्क, मोटर एवं पैडल बोट, लैंडस्केपिंग, बेसमेंट पार्किंग व कैंटीलीवर वाक वे की सुविधा होगी.
मुख्य कार्यक्रम अरगोड़ा मैदान में होगा, जहां से अॉनलाइन शिलान्यास किया जायेगा. कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, सांसद रामटहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा, विधायक नवीन जायसवाल व अन्य उपस्थित रहेंगे.केंद्रीय सरना समिति ने शाह से की मांग, धर्मांतरण रोकने संबंधी बिल को सख्ती से किया जाये लागू
रांची : केंद्रीय सरना समिति ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ज्ञापन देकर सरना धर्म, संस्कृति व परंपराओं की रक्षा की मांग की़ कहा गया है कि धर्म स्वतंत्र बिल को राज्य में सख्ती से लागू किया जाये. साथ ही यह कानून पूरे देश में लागू हो. धर्म बदलने वाले आदिवासियों को दोहरे लाभ से वंचित किया जाये. बताया गया कि राज्य में कई संस्थाएं स्कूल, शेल्टर होम आदि का संचालन कर इसकी आड़ में धर्मांतरण कर रही है़ं
इनपर रोक लगे़ यह भी कहा गया कि कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया की सोसाइटी फॉर एजुकेशन नाॅर्थ इंडिया द्वारा अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी जांच करायी जाये़ प्रभात तारा स्कूल द्वारा अवैध तरीके से जमीन हासिल कर स्कूल व चर्च निर्माण कराने की जांच भी करायी जाये़ बिलीवर्स चर्च काे विदेश से राशि मिली है, जिसका प्रयोग ग्रामीण क्षेत्रों में प्रलोभन देकर धर्मांतरण के लिए किया जाता है़
इस पैसे से चापानल, कुआं, शौचालय निर्माण निर्माण कराया जाता है़ चंगाई सभाएं होती है़ं इस चर्च का कार्यक्षेत्र रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, दुमका, पाकुड़, साहेबगंज आदि जिले है़ं प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा, मेघा उरांव, जगलाल पाहन, सुनील फकीरा कच्छप, कृष्णा कुमार, सबलू मुंडा, रवि मुंडा, हांदु भगत, लोरेया उरांव शामिल थे़
कुरमी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग
रांची : कुरमी को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के मांग को लेकर कुरमी विकास माेर्चा का प्रतिनिधिमंडल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिला. कहा गया कि कुरमी जाति 1930 तक प्रिमिटिव ट्राइव की सूची में शामिल थी, लेकिन 1950 में जाे लिस्ट बनी, उसमें बिना कारण कुरमी को इस सूची से बाहर कर दिया गया. जिसके कारण राज्य के कुरमी पिछड़ते जा रहे हैं.
कुरमी की भाषा संस्कृति से लेकर पर्व त्योहार तक आदिवासियों के जैसे हैं. इसलिए कुरमी को एसटी की सूची में शामिल किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार, रचिया महतो, रामपाेदाे महतो, राजेश महतो, ओमप्रकाश महतो, राजकुमार महतो, सखीचंद महतो, रुपेश महथा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel