35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बॉल तो बहाना था, शराब कारोबारियों के खिलाफ सूचना देना चंदन को पड़ा महंगा

बड़ा सवाल. फुलवारीशरीफ पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान, अाखिर कैसे लीक हुआ चंदन का नाम पटना : चंदन की हत्या महज बॉल के लिए हुए विवाद को लेकर नहीं की गयी थी. उसके प्रति अवैध शराब विक्रेता मुनारिक साव की नजर पहले से ही थी. पुलिस द्वारा कई बार उस इलाके में छापेमारी की […]

बड़ा सवाल. फुलवारीशरीफ पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान, अाखिर कैसे लीक हुआ चंदन का नाम

पटना : चंदन की हत्या महज बॉल के लिए हुए विवाद को लेकर नहीं की गयी थी. उसके प्रति अवैध शराब विक्रेता मुनारिक साव की नजर पहले से ही थी. पुलिस द्वारा कई बार उस इलाके में छापेमारी की गयी और कहीं से यह बात लीक हो गयी कि चंदन ही बराबर छापेमारी कराता है. जिसके कारण उनका धंधा चौपट हो रहा है. मुनारिक व अन्य के अंदर इस बात को लेकर बदले की आग जल रही थी. रविवार को उन लोगों को बदला सधाने का भी मौका मिल गया. बॉल को लेकर विवाद हुआ
और फिर गुस्से में खंती को सीधे चंदन के दिल में उतार दिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. लेकिन इस मामले में अब पुलिस पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए है. चंदन जब बार-बार पुलिस को यह जानकारी देता था तो फिर मुनारिक व अन्य को यह कैसे पता चला कि वहीं बार-बार छापेमारी कराता है. इसका साफ अर्थ है कि किसी ने यह बात लीक कर दी थी कि चंदन ही पुलिस को जानकारी देता था.
पहले भी कई बार चंदन ने फुलवारीशरीफ थाना को शराब के कारोबार की सूचना देकर छापेमारी करवा चुका था . इसके बाद शराब कारोबारी चंदन से खार खाए हुए थे. रविवार को मौक़ा मिलते ही शराब कारोबारियों ने चंदन को मार डाला.
लगी वाहनों की कतार
हत्या के बाद महादलित टोला के लोगों ने भी खगौल से एम्स जानेवाली रोड को जाम कर दिया. इधर सड़क जाम से अनिसाबाद तक एनएच 98 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छह घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम, आगजनी और बवाल के बाद काफी मशक्कत से पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
पिता की जुबानी
मृतक छात्र चंदन को शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस को सूचना देना इतना महंगा पड़ गया कि शराब कारोबारियों मुनारिक साव का बेटे बहरा सहित धीरा, चिनिया साव , पप्पू साव व धनंजय साव ने मिल कर छात्र चंदन की हत्या कर दी. यह बातें रोते हुए मृतक छात्र के पिता अजय शर्मा ने एसएसपी मनु महाराज को घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बतायी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि अवैध शराब कारोबारी को पकड़वाइये पुलिस आपकी मदद करेगी
…. इतना कहते हुए अजय शर्मा फफक पड़ते हैं और कहते हैं उनका इकलौता लाल शराब बेचने – बनाने वालों को पकड़वाने में अपनी जान गंवा दिया.
एक-दूसरे पर पथराव
छात्र चंदन की हत्या के बाद गुस्साये सैकड़ों लोगों ने गोविंदपुर महादलित टोले में हमला कर दिया. घरों में रखे बरतन, टीवी, बॉक्स, अनाज, कपड़ा और अन्य सामान फेंक दिये गये. हमले से घबराये महादलित टोले के लोग भाग खड़े हुए. बाद में महादलित टोले के लोग भी आमने-सामने होकर एक-दूसरे पर पथराव करने लगे, जिससे हालत बेकाबू हो गया. इसके बाद गुस्साये लोगों ने छात्र के शव को खगौल लख के पास फुलवारीशरीफ-खगौल पर रख कर जाम कर दिया
और प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान दर्जनों छोटे-बड़े वाहनों के शीशे को आक्रोशित लोगों ने तोड़ डाला. मौके पर पहुंची फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस को लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया.
पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. हालांकि, गोली चलाने से पुलिस ने इनकार किया है. करते हुए छह घंटे तक सड़क को जाम रखा और आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम हटवाया.
मां के चीत्कार से गूंज रहा था इलाका, सड़कें थीं सुनसान, मौर्य विहार कॉलोनी इलाके में चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें