31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बिहार : आज यात्रा से पहले जान लें ट्रेनों का समय, 17 ट्रेनों के समय में किया गया है बदलाव, जानें समय

पटना : अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो ट्रेन के टाइमिंग को लेकर अलर्ट हो जाएं, क्योंकि एक नवंबर यानी आज से कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो गया है.पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों को मिला कर 44 ट्रेनें, जिसमें दानापुर मंडल की 17 ट्रेनें भी शामिल हैं, के समय […]

पटना : अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो ट्रेन के टाइमिंग को लेकर अलर्ट हो जाएं, क्योंकि एक नवंबर यानी आज से कई ट्रेनों के समय में बदलाव हो गया है.पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों को मिला कर 44 ट्रेनें, जिसमें दानापुर मंडल की 17 ट्रेनें भी शामिल हैं, के समय में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि हर साल एक नवंबर को ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाता है. दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि 2 से 10 मिनट के अंतराल में समय का बदलाव होता है. इन ट्रेनों में 5 मिनट से 30 मिनट तक का बदलाव किया गया है.
दानापुर मंडल की इन ट्रेनों के समय में बदलाव
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम आगमन प्रस्थान
12024 हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस – 5: 35
12304 पूर्वा एक्सप्रेस 7:25 7:35
12310 राजधानी एक्सप्रेस 5:00 5:10
12316 अनन्या एक्सप्रेस 5:50 6:00
12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस 7:05 7:15
13132 पटना कोटा एक्सप्रेस 17:10
13234 दानापुर राजगीर इंटरसिटी 8:00 8:05
13236 दानापुर साहेब गंज इंटरसिटी 5:15 5:20
13243 दानापुर भभुआ इंटरसिटी – 17:45
13244 पटना भभुआ इंटरसिटी – 10:15
13330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस – 05:30
13414 फरक्का एक्सप्रेस 20:20 20:30
18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस 6:05 6:15
18623 दानापुर हटिया एक्सप्रेस – 21:30
13250 भभुआ पटना इंटरसिटी – 16:45
पटना से भुवनेश्वर की सीधी विमान सेवा बंद
विंटर शेड्यूल के लागू होने से पटना से भुवनेश्वर की गो एयर की सीधी सेवा बंद हो गयी है. 12 अक्तूबर से शुरू इस सेवा को 28 अक्तूबर तक के लिए ही स्वीकृति मिली थी. अब पटना से कोलकाता, भुवनेश्वर और हैदराबाद होते हुए चेन्नई को जाने आने वाली फ्लाइट कोलकाता से सीधे चेन्नई जायेगी. दिल्ली एयरपोर्ट की व्यस्तता का असर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर दिखा. उतरने वाले विमानों के लंबे क्यू के कारण विमानों को वहां देर तक हवा में चक्कर लगाना पड़ रहा था. इससे बचने के लिए पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ने वाले 16 में से 9 विमान देर से उड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें