22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UK PM: लिज ट्रस ब्रिटेन की नई पीएम नियुक्त, ब्रिटिश उच्चायुक्त बोले- भारत संग मजबूत होगी रणनीतिक साझेदारी

UK PM: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया. वहीं, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ब्रिटेन-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगी.

UK PM: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस को मंगलवार को औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया. लिज ट्रस देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं. वहीं, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ब्रिटेन-भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगी. वह भारत को अच्छी तरह से जानती हैं और पिछले 18 महीनों में तीन बार भारत का दौरा कर चुकी हैं. उन्होंने हमारी व्यापार वार्ताओं को फिर से शुरू किया, जो अब पूरे जोरों पर हैं.

महारानी ने औपचारिक रूप से ट्रस से नयी सरकार बनाने को कहा

कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिज ट्रस 96 वर्षीय महारानी से मिलने के लिए स्कॉटलैंड के एबर्डीनशायर में उनके बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पहुंचीं. महारानी ने औपचारिक रूप से ट्रस से नयी सरकार बनाने को कहा. इससे पहले निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने महारानी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. महारानी अपनी वार्षिक छुट्टियों के लिए एबर्डीनशायर स्थित आवास पर हैं.

प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला भाषण देंगी ट्रस

इसके बाद 47 वर्षीय ट्रस लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचकर प्रधानमंत्री के रूप में अपना पहला भाषण देंगी और इसके बाद कुछ प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों के नाम की घोषणा करेंगी. ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सोमवार को पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को हरा दिया था. माना जा रहा है कि ट्रस के शीर्ष दल में अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन एकमात्र भारतीय मूल की सांसद हो सकती हैं. गोवा मूल की ब्रेवरमैन को पूर्व गृह मंत्री प्रीति पटेल की जगह दी जा सकती है, जिन्होंने सोमवार को इस्तीफा दे दिया था. बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में उनकी करीबी सहयोगी के तौर पर प्रमुख भूमिका में रहने वाली भारतवंशी पटेल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मैं पीछे रहकर उन अनेक नीतियों और मुद्दों को उठाऊंगी, जिनके लिए मैं सरकार के अंदर और बाहर दोनों जगह खड़ी रही हूं.

पहले से ही काफी नजदीक से जुड़ी हुई है भारत-ब्रिटेन की अर्थव्यवस्थाएं

इन सबके बीच, ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा कि नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ब्रिटेन और भारत रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत प्रदान करेंगी. एलिन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्थाएं पहले से ही काफी नजदीक से जुड़ी हुई हैं. हमारा लक्ष्य 2030 तक इसे व्यापार को डबल करना है. हमारी अर्थव्यवस्थाओं, नौकरियों और रणनीतिक संबंधों के लिए हमारे आर्थिक संबंध अच्छे हैं और अगले पच्चीस वर्षों की बड़ी चुनौतियों का मिलकर सामना करेंगे. ब्रिटिश उच्चायुक्त ने कहा कि रक्षा सहयोग, व्यापक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है, जिस पर हमने पिछले साल भारत के साथ सहमति जताई थी. पिछले हफ्ते मैं खुद आईएनएस विक्रांत पर सवार था. इसलिए हम बहुत कुछ कर सकते हैं. यह एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां हम आगे प्रगति देखना चाहते हैं.

Also Read: अमेरिका का दावा : उत्तर कोरिया से रॉकेट और तोप के गोले खरीदने की तैयारी कर रहा रूस

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel