Climate Summit 2021: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन ‘सीओपी-26’ (COP26) में संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने कहा है कि जीवाश्म ईंधन जलाकर और पर्यावरण को नष्ट करके ‘हम अपनी कब्र खोद रहे हैं’. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने ग्लासगो में वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन (Climate Summit) में नेताओं को चेतावनी देते हुए ये बातें कहीं.
दो सप्ताह तक चलने वाली वार्ता के औपचारिक उद्घाटन समारोह में सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस (UN Chief Antonio Guterres) ने कहा, ‘जैसा कि हम इस बहुप्रतीक्षित जलवायु सम्मेलन को शुरू कर रहे हैं, इस वक्त भी हम जलवायु आपदा की ओर बढ़ रहे हैं.’ गुतारेस ने चीन जैसे उभरते देशों सहित प्रमुख आर्थिक शक्तियों से अधिक प्रयास करने का आग्रह किया, क्योंकि वे वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में अधिक योगदान करते हैं.
रूस हालांकि जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं हो रहा है, लेकिन क्रेमलिन ने कहा है कि रूस जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने के वैश्विक प्रयासों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हां, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे.
Also Read: गरीब देशों के लिए कोरोना टीकों के आह्वान के साथ जी-20 सम्मेलन का आगाज, जलवायु सम्मेलन कल से
वहीं, स्वीडन के प्रधानमंत्री ने कहा है कि ‘यह शर्म की बात है’ कि अमीर देश वर्ष 2025 तक गरीब देशों को जलवायु परिवर्तन से लड़ने में मदद करने के लिए प्रति वर्ष 100 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता को पूरा करने में सफल नहीं हुए हैं.
The sirens are sounding.
Our planet is telling us something – and so are people everywhere.
We must listen — we must act — and we must choose wisely.
Choose ambition.
Choose solidarity.
Choose to safeguard our future and save humanity.#COP26 pic.twitter.com/XHXpTd1p3H
— António Guterres (@antonioguterres) November 1, 2021
स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने ‘सीओपी26’ शिखर सम्मेलन में ग्लासगो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह स्पष्ट है कि कठिन वार्ता होगी. उन्होंने कहा, ‘आगे बढ़ना तभी संभव है, जब राजनीतिक इच्छाशक्ति हो और ग्लासगो में राजनीतिक इच्छाशक्ति हो, तो परिणाम प्राप्त करना संभव है.’
जलवायु सम्मेलन की शुरुआत होने के बीच गैर सरकारी संगठन ‘ऑक्सफैम’ के कार्यकर्ताओं ने जलवायु परिवर्तन के संबंध में प्रयासों को लेकर विश्व के नेताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए उनके मुखौटे पहन कर पारंपरिक स्कॉटिश ‘बैगपाइप बैंड’ बजाया. इन कार्यकर्ताओं ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन और एंजेला मर्केल के मुखौटे पहनकर यह बैंड बजाया. इस बैंड पर लिखा था- ‘सीओपी26 हॉट एयर बैंड’.
‘ऑक्सफैम’ के कार्यकर्ताओं ने किल्ट (स्कर्ट) पहन रखी थी और कहा कि विश्व के नेताओं को जलवायु संकट से निपटने के लिए और अधिक ठोस प्रयास करने की जरूरत है. ‘किल्ट’ एक पतली स्कर्ट होती है, जो पुरुषों द्वारा पहनी जाती है और यह स्कॉटिश संस्कृति के लिए परंपरागत परिधान है. ‘ऑक्सफैम क्लाइमेट पॉलिसी लीड’ के नफकोटे डाबी ने कहा, ‘ये नेता, उत्सर्जन कम करने और दुनिया को सुरक्षित रास्ते पर लाने की बजाय, बस बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं, और हमारे पास खाली वादे हैं, जो हम चाहते हैं कि ठोस कार्रवाई की जाये.’
एजेंसी इनपुट के साथ
Posted By: Mithilesh Jha