World Cup 2023 Final: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि भारत के लिए मैच बदलने वाला क्षण कौन रहा. गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी की सराहना की, लेकिन रोहित जिस तरह से आउट हुए, गावस्कर उससे खासा नाराज दिखे. गावस्कर ने रोहित शर्मा का विकेट भारतीय पारी के लिए मैच बदलने वाला क्षण बताया.
Former veteran player of Team India, Sunil Gavaskar strongly criticized India's poor batting against Australia. In a conversation with Star Sports, he told what was the match-changing moment for India. Gavaskar appreciated the stormy innings of captain Rohit Sharma, but Gavaskar looked very angry with the way Rohit was out. Gavaskar described Rohit Sharma's wicket as a match-changing moment for the Indian innings.