पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में अभी वक्त है पर राज्य में सियासत ने रफ्तार पकड़ ली है. सत्ता पर कब्जा पाने के लिए सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच बंगाल में सत्ता पर बैठी टीएमसी कांग्रेस और वामदलों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए सभी ममता दीदी को अपना समर्थन दें. तृणमूल कांग्रेस तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने कहा है कि ‘सांप्रदायिक और विभाजनकारी’ पार्टी भाजपा को पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में हराने के लिए राज्य की सभी पार्टियां मिलकर ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करें.