UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क करने आगरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने छावनी विधानसभा से प्रत्याशी सिकंदर बाल्मीकि के समर्थन में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. इस दौरान वह ऑटो चालकों से मिले, ठेल लगाने वालों से मिले और रास्ते में पड़ने वाली दुकानों पर बैठे लोगों से सिकंदर बाल्मीकि के समर्थन में वोट करने की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि आपने धर्म के नाम पर वोट दिया, जाति के नाम पर वोट दिया. और इस बार आप विकास के नाम पर कांग्रेस को वोट दें. सैकड़ों की संख्या में इस दौरान समर्थकों का जनसमूह उनके साथ मौजूद रहा.