अररिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके काम कांग्रेस की सत्ता में जल्द वापसी कराएंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी ने महंगाई कम करने का वादा किया था. दाल की कीमत 70 रुपये प्रति किलो से 200 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी है. एक समय था जब लोग कहते थे कि ‘दाल रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ’. अब मोदी चाहते हैं कि लोग गाएं ‘दाल रोटी मत खाओ प्रभु के गुण गाओ’. इससे राजग का शासन जल्द ही समाप्त हो जाएगा और कांग्रेस सत्ता में वापस आएगी.’ राहुल के मुताबिक मोदी पिछले एक साल से अधिक समय से सत्ता में हैं, लेकिन जरुरी चीजों के दाम कम होने के बजाय बढ गये हैं.
राहुल ने कहा, ‘‘उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. क्या आपमें से किसी को रोजगार मिला.’ विदेशों में जमा भारतीय कालेधन का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री धन वापस लाने और प्रत्येक नागरिक के बैंक खातों में 15 लाख रुपये जमा करने के वादे को पूरा करने में भी नाकाम रहे.
उन्होंने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के इस बयान की आलोचना की कि ‘यदि कोई कुत्ते को भी पत्थर मारता है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है.’ फरीदाबाद में कथित तौर पर आग लगने की घटना में मारे गये दलित परिवार के दो बच्चों की मौत के सवाल पर मंत्री के इस बयान को संवेदनहीन माना गया था.
राहुल ने सिंह का नाम लिये बिना कहा, ‘‘दोनों बच्चे कुत्ते नहीं थे. वे देश के नागरिक थे. वे भारत का भविष्य थे.’ उन्होंने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बिहार के लोगों पर निशाना साधने का आरोप लगाया.
‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि इससे केवल मोदी के दोस्तों को ठेके मिले हैं.