17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG.. आज पूरी शताब्‍दी का सबसे जादुई दिन, ”Pi Day”

गणित विषय को पसंद करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आप सोंच में पड़ गए तो एक बार आज की तारीख पर नजर डालिए. आज पूरे साल का सबसे जादुई दिन यानी ‘पाई डे ‘है. आज की तारीख पूरी शताब्‍दी में एक बार आती है इसका मतलब है यह ‘पाई […]

गणित विषय को पसंद करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बेहद खास है. आप सोंच में पड़ गए तो एक बार आज की तारीख पर नजर डालिए. आज पूरे साल का सबसे जादुई दिन यानी ‘पाई डे ‘है. आज की तारीख पूरी शताब्‍दी में एक बार आती है इसका मतलब है यह ‘पाई ईयर’ भी है.
आज की तारीख 14 मार्च 2015 को यूएस सहीत दुनिया के दूसरे देशों में 3-14-15 लिखा जाता है. इन पांचों अंक को एक साथ कर लें तो यह गणित के पाई के मान के शुरूआती पांच अंकों को दिखाता है. यह माप किसी वृत की परिधी और उसके व्‍यास के अनुपात का मान है. जो 3.1415 होता है.
खासबात है कि अगर आज की तारीख को सुबह और रात के 9 बजकर 26 मिनट और 53 सेंकेंड के समय से जोड़कर देखा जाए तो हमें पाई सेकेंड मिलेगा. इसका मतलब यह पाई के मान के शुरुआती दस अंकों को दर्शता है, जो 3.141592653 होता है.
पाई अपरिमेय संख्‍या है जिसका मान 31 अंकों तक निकाला जा सकता है. जो 3.1415926535897932384626433832795 तक पहुंच सकता है. मतलब साफ है आज का दिन वह जादुई दिन है जो कभी ना खत्‍म होने वाले पाई के मान को दिखाता है.
कब हुई पाई डे की शुरूआत:
27 साल पहले सेन फ्रांसिस्‍को के भौतिक विज्ञानी लैरी सॉ ने सबसे पहले 14 मार्च 1988 को इस दिन को ‘पाई डे’ के रूप में मनाया था. वे एक संग्राहालय के इलेक्‍ट्रोनिक्स ग्रुप में काम करते थे. उन्‍होंने सबसे पहले अपने सहकर्मियों के साथ य‍ह दिन मनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें