बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में गंठबंधन का ऐलान समय आने पर किया जायेगा. कई दलों से बातचीत हो रही है. राज्य में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के कारण विकास नहीं हो सका. हमारी सरकार का एक वर्ष पिछले 13 वर्ष पर भारी है. सरकार ने शहीदों के आश्रितों को खोज कर नौकरी दी है. अगर दोबारा झामुमो की सरकार बनती है, तो राज्य के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा.
श्री सोरेन मंगलवार को बोकारो दौरे के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इससे पहले श्री सोरेन ने सेक्टर पांच में आयोजित विकास मेला में 64 योजनाओं का ऑनलाइन उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि विभिन्न कंपनियों की लौह अयस्क खदान के लीज के नवीकरण की प्रक्रिया चल रही है. पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत सीट आरक्षित करने का प्रयास हो रहा है.