मालदा : धान की खेती कर, घर-घर जाकर दूध बेच कर उच्च माध्यमिक में अच्छा रिजल्ट कर अक्रुरमणि हाईस्कूल के छात्र प्रसेनजीत घोष ने सभी को चौंका दिया है. उसे उच्च माध्यमिक में 423 अंक प्राप्त हुआ है.
कला विभाग के छात्र प्रसेनजीत घोष को बांग्ला में 76, अंग्रेजी में 80, भूगोल में 86, संस्कृत में 80, कंप्यूटर में 99 व अतिरिक्त विषय राष्ट्र विज्ञान में 60 अंक प्राप्त हुआ है. प्रसेनजीत की इस सफलता से स्कूल के शिक्षक काफी गर्वित हैं. स्कूल के प्रधान शिक्षक चंचल झा ने बताया कि प्रसेनजीत ने गरीबी से जूझते हुए उच्च माध्यमिक में अच्छा प्रदर्शन किया है.
स्कूल के चार शिक्षक ने उसे बिना पारिश्रमिक के टय़ूशन पढ़ाते थे. उसे आगे पढ़ने के लिए रुपयों की आवश्यकता है. अगर कोई उसे आर्थिक मदद करेगा तो उसकी पढ़ाई-लिखाई बंद नहीं होगी. वर्ष 2007 में प्रसेनजीत के पिता षष्ठी घोष का निधन हो गया था. पिता की मौत के बाद प्रसेनजीत पर संसार का दायित्व आ गया था. दिनभर मजदूरी करने के बाद भी उसने उच्च माध्यमिक में अच्छा प्रदर्शन किया. प्रसेनजीत आगे अंग्रजी में ऑनर्स लेकर पढ़ना चाहता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य दफ्तर के राज्य मंत्री आबू हासेम खान चौधरी, राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्णोंदु चौधरी, नारी व समाजकल्याण दफ्तर की मंत्री सावित्री मित्र से वह आर्थिक मदद के लिए अपील करेगा. प्रसेनजीत डब्ल्यूबीसीएस ऑफिसर बनना चाहता है.