दमिश्क : अमेरिका के एक लड़ाकू विमान ने सीरिया के युद्धक विमान को मार गिराया है. अमेरिकी नेतृत्ववाली गंठबंधन सेना का कहना है कि सीरियाई विमान ने इसलामिक स्टेट समूह से संघर्षरत बलों पर हमला किया था.
Reports coming of international anti-ISIS coalition downing Assad's air force jet after it bombed Kurdish positions SW of Raqqa
— CIT (en) (@CITeam_en) June 18, 2017
अमेरिका और उसके सहयोगियों की सेना राका के पास जमा हो रही हैं. वहीं पास में रूस समथर्ति सीरियाई बल हैं. इससे वहां हालात और जटिल हो गये हैं.
सीरिया में रासायनिक हमले के बाद माहौल गरम, पढें रूस ने क्या कहा
इस बीच, ईरान ने कहा कि उसने आइएस तेहरान पर आइएस के हमले का बदला लेने के लिए रविवार को सीरिया के उत्तर-पूर्वी दैर एजोर प्रांत में ‘आतंकी अड्डों’ के खिलाफ मिसाइल हमला शुरू किया है.