बोकारो के गोमियां प्रखंड अंतर्गत स्वांग शिव मंदिर से गोमियां चौक तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली का आयोजन विश्व शांति दिवस के अवसर पर किया गया. गुरूवार आयोजित हुई इस रैली में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो भी शामिल हुए. गोमियां विधायक साइकिल चलाते हुए साइकिल चलाते हुए गणमान्य एवं दर्जनों बच्चों के साथ गोमिया मोड पहुंचे. वहीं, इस दौरान उन्होंने शांति का संदेश देते हुए डॉ महतो ने कहा कि पूरी दुनियां आज शांति के लिए त्राहिमाम कर रही है. पूरे देश पूरी दुनिया को आज शांति चाहिए. साथ ही ग्लोबल वार्मिंग से पूरी दुनिया जूझ रही है. विश्व शांति दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना होगा पूरी दुनिया के पर्यावरण को संरक्षित करना होगा और इस दिशा में हम सभी को पहल करनी होगी.
A cycle rally was organized from Swang Shiv Temple to Gomian Chowk under Gomian block of Bokaro. The rally was organized on the occasion of World Peace Day. Gomian MLA Dr. Lambodar Mahato also participated in this rally organized on Thursday. Gomiya MLA reached Gomiya Mode riding a bicycle along with dignitaries and dozens of children. While giving the message of peace, Dr Mahato said that the whole world is struggling for peace today. The entire country and the world need peace today. Also, the whole world is struggling with global warming. On the occasion of World Peace Day, we all have to take a pledge to protect the environment of the entire world and we all have to take initiative in this direction.