Makar Sankranti Shubh Muhurat 2021, Puja Vidhi, daan pun, daan time : हर साल की तरह 14 जनवरी 2021 को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे भारत में अलग-अलग राज्यों में कई नामों और कई तरीक़ों से मनाया जाता है. इस बार शुभ मुहूर्त सुबह 8 बजकर 05 मिनट पर शुरू हो रहा है जो रात्रि 10:46 तक रहेगा. मकर संक्रांति के दिन स्नान और दान-पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन किया गया दान अक्षय फलदायी होता है. आइए जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करने से सुख-समृद्धि और धन का आगमन होता है.