Lucknow Building Collapse: लखनऊ में वजीर हसन रोड पर 'अलाया अपार्टमेंट' की पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गयी. भूकंप के झटकों के बाद बिल्डिंग गिरने की सूचना है. बिल्डिंग में एक दर्जन से अधिक परिवार रहते थे. 20 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है. अभी तक 10 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. इन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया है. अब तक पांच लोगों की मौत की सूचना है. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. जिसका इलाज किया जा रहा है. बिल्डिंग के बेसमेंट में कुछ काम भी चल रहा था. एनडीआरएफ व एसडीआरफ की टीम राहत कार्य में लगी हुई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री एके शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह भी मौके पर पहुंच गये थे. केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर को भी अलर्ट किया गया है. गंभीर रूप से घायल मरीज ट्रॉमा सेंटर भेजे जा रहे हैं.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए