25 सितंबर 2023 को करमा पूजा आयोजित की जाएगी. करमा झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह पर्व झारखंड- बिहार के अलावा ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़ और असम में आदिवासी समुदाय द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व में बहनें अपने भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना करती हैं और उनके दीर्घायु के लिए पूजन करती हैं. मान्यता है कि इस पर्व को बहनें अपने भाइयों के लिए करती हैं. इसके अलावा यह प्रकृति पूजन का भी प्रतीक जाना जाता है.
Karma Puja will be organized on 25 September 2023. Karma is one of the major festivals of Jharkhand. Apart from Jharkhand-Bihar, this festival is celebrated with great pomp by the tribal community in Odisha, Bengal, Chhattisgarh and Assam.In this festival, sisters wish for the happiness and prosperity of their brothers and worship them for their long life. It is believed that sisters celebrate this festival for their brothers. Apart from this, it is also known as a symbol of nature worship.