WhatsApp Privacy Policy Controversy: सोशल मैसेंजर एप WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद बढ़ता देख कंपनी ने सफाई जारी की. साफ किया यूजर्स की प्राइवेसी से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. दुनियाभर में सोशल मीडिया पर WhatsApp के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक एलन मस्क ने एक ट्वीट में Signal एप यूज करने की बात कही. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग WhatsApp को अनइंस्टाल करेक Signal एप इंस्टाल करने लगे. यहां देखिए विवाद की Inside Story.