Bird Flu Alert: देश में कोरोना संकट के बीच बर्ड फ्लू के खतरे ने टेंशन बढ़ा दी है. बर्ड फ्लू मतलब एवियन इंफ्लूएंजा भी होता है. देश के छह राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. इसमें हरियाणा, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, गुजरात और राजस्थान शामिल हैं. बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश की राजधानी दिल्ली में खास अलर्ट जारी किया गया है. बिहार और झारखंड में भी एहतियात बरतने को कहा गया है. अगर कोरोना संकट से बर्ड फ्लू की तुलना करें तो आंकड़ों के लिहाज से एवियन इंफ्लूयंजा ज्यादा घातक है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट.