Bihar Corona Vaccination Latest News: देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है. बिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दूसरी तरफ बिहार स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेवसाइट ठप हो गई है. बुधवार की शाम से ही दिक्कत आ रही है. हमने इसकी जांच की और वेबसाइट ठप मिला. स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट health.bih.nic.in नहीं खुल रही है. गूगल पर सर्च करने पर This site can’t be reached बताया जा रहा है.