10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP News : मथुरा में दिनदहाड़े लूट, पुलिस चौकी के नजदीक व्यापारी से लूटे एक करोड़ रुपये

UP News : यूपी के मथरा जिले से एक व्यापारी से दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक रुपये लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. मामला नगर स्टेट बैंक चौराहा, बहादुर पुलिस चौकी का है.

UP News : उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से एक करोड़ से अधिक रुपये लूट लिए. बदमाश बाइक पर सवार थे. मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है. दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार को एक गैस गोदाम के मालिक अंकित बंसल स्कूटी से बैंक में कैश जमा करने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उनसे एक करोड़ पांच लाख रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दिनदहाड़े हुई लूट की यह वारदात बाग बाजार पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए 5 टीमें लगाई हैं. गैस गोदाम मालिक से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.

Also Read: PM मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करना एक शख्स को पड़ा भारी, UP पुलिस ने चेन्नई से किया गिरफ्तार

मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

वहीं, पीड़ित व्यापारी अंकित बंसल का कहना है कि वे सुबह घर से बैंक में पैसा जमा करने के लिए निकले थे. उसी दौरान चार बाइक सवार बदमाशों ने उनसे मारपीट की और बैग को छीन कर फरार हो गए. अंकित का कहना है कि बैग में 1 करोड़ 5 लाख रुपये रखे थे.

Posted by: Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel