16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Banda Boat Accident: बांदा में यमुना नदी में नाव पलटने से 20 से अधिक लोग लापता, तेज हवा से बिगड़ा संतुलन

ग्रामीणों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक 4 शव निकाले जा चुके हैं. मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गया है.

Banda Boad Accident: यूपी के बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जा रही नाव यमुना नदी में संतुलन बिगड़ने से डूब गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उसमें सवार 30 से अधिक लोग सवार थे. इसमें बच्चों समेत 20 से 25 महिलाएं सवार थीं. गोताखारों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

राखी मनाने मायके जा रही थीं महिलाएं

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक 4 शव निकाले जा चुके हैं. मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद जिलाधिकारी अनुराग पटेल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अफसर भी घटनास्थल पर पहुंच गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, तैरकर घाट पर पहुंचे समगरा गांव निवासी गया प्रसाद निषाद ने बताया कि नाव में करीब 50 लोग सवार थे. इसमें 22 महिलाएं व बच्चे भी हैं. तेज हवा से उठी लहर के कारण नाविक संतुलन नहीं बना सका. इस वजह से नाव नदी में पलट गई. इनमें अधिकतर वह महिलाएं थीं जो रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए अपने मायके जा रही थीं.

सीएम योगी ने दिए आदेश

इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में यमुना नदी में हुए नाव हादसे को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, डीआईजी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को तत्काल मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel