10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए साल पर दोस्तों में अजीब शर्त, ज्यादा शराब पीने के चक्कर में गई एक की जान, आप भी रहें सावधान

इस मामले में किशन के साथ शराब पीने की शर्त लगाने वाला युवक भोला फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिवार के लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Varanasi News: लालपुर थाना क्षेत्र के शांतिपुरम कॉलोनी में रहने वाले युवक ने शनिवार को नए साल की पार्टी के दौरान दोस्तों से शर्त लगा के इतनी शराब पी ली कि रात को सोया तो सुबह उठ नहीं पाया. युवक के सुबह नहीं उठने पर परिजनों ने कॉलोनी एक लड़के के ऊपर शराब पिला के मारने का आरोप लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची लालपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र निवासी किशन गुप्ता अपनी बहन रेखा के यहां लालपुर थाना क्षेत्र के शांति पुरम कॉलोनी में रहता था. किशन सब्जी बेचने का काम करता था. परिजनों ने घर के पास रहने वाले भोला के साथ किशन की बातचीत को सुना था, जिसमें यह शर्त लग रही थी कि कौन कितना शराब पी सकता है.

Also Read: वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दहलाने की साजिश, कौन पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगा रहा आग ?

परिजनों के अनुसार, तीन बोतल शराब पीने की बाजी लगी थी. जो तीन बोतल शराब न पी पाएगा, उसे शर्त के मुताबिक 6 बोतल शराब देनी होगी. भोला और किशन ने शर्त के मुताबिक कही बैठकर शराब पी. इसके बाद किशन रात में घर आकर सो गया.

Also Read: Corona Update: वाराणसी में साल के पहले दिन मिले कोरोना के 21 मरीज, मामलों में दोगुना इजाफा

सुबह बहन रेखा ने जब उठाने की कोशिश की तो किशन उठा नहीं. आस पास के लोगों ने डॉक्टर को बुलाया तो डॉक्टर ने किशन को मृत घोषित कर दिया. किशन की मौत की सूचना पर परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.

इस मामले में किशन के साथ शराब पीने की शर्त लगाने वाला युवक भोला फरार हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिवार के लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Also Read: वाराणसी में खास अंदाज में नए साल का स्वागत, 1001 शंख बजाकर की मंगलकामना, यहां देखिए स्पेशल वीडियो
Undefined
नए साल पर दोस्तों में अजीब शर्त, ज्यादा शराब पीने के चक्कर में गई एक की जान, आप भी रहें सावधान 2

इस पूरी घटना पर लालपुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. किशन का साथी भोला फरार है. उसकी खोजबीन की जा रही है.

(नोट- शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. कृपया शराब का सेवन न करें.)

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें