30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking news : पंचायत चुनाव को लेकर कालना में अभिषेक की सभा 5 जुलाई को

West Bengal Breaking news Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मिलने पहुंची मृत तृणमूल समर्थक की बेटी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी. आनंद बोस सोमवार को सुबह उत्तरी जिलों का दौरा कर वापस आने के बाद दक्षिण 24 परगना के बसंती इलाके में पहुंचे. जहां उन्होंने, राज्य में चुनाव पूर्व हिंसा में मारे गए तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे थे. हालांकि पुलिस की गलतफेमी की वजह से राज्यपाल मृत तृणमूल नेता के परिजनों से नहीं मिल पाये . हालांकि इलाके के अन्य निवासियों से बात की. उन्होंने वहां कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में पूछा और लोगों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

822 कंपनी केंद्रीय बल की तैनाती में होगी पंचायत चुनाव

पश्चिम बंगाल में अगामी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है. ऐसे में राज्य चुनाव आयोग को 822 कंपनी केंद्रीय बल की आवश्यकता थी और केन्द्र की ओर से उनको भेजने की मंजूरी मिल गई है. गौरतलब है कि राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में बताया कि 8 जुलाई को एक चरण के मतदान के दौरान 822 कंपनी केंद्रीय बल की तैनाती की जाएगी. केंद्र ने राज्य की आवश्यकता के अनुसार 822 कंपनियों में से शेष 485 कंपनियों को भी भेजने की मंजूरी दे दी है. बाकी केंद्रीय बलों की 485 कंपनियां राज्य में आने वाली हैं. इसके साथ ही राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि 4834 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है.

इडी के बाद अब सीबीआई की नजर में हैं सायोनी घोष

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला में तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष पर पर इडी के बाद अब सीबीआई की भी नजर है. गौरतलब है कि इडी ने सायोनी घोष से पिछले शुक्रवार को ही 11 घंटे तक पूछताछ की थी. अब ऐसे कयास लगाये जा रहे है कि इडी के बाद सीबीआई भी सायोनी घोष से पूछताछ कर सकती है. फिलहाल 5 जुलाई को दोबार इडी सायोनी घोष से पूछताछ करेगी . लेकिन तृणमूल युवा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सायोनी घोष सीबीआई के रडार पर है.

प्राइमरी स्कूल की छत से भी एक बम बरामद किया गया 

आदमपुर प्राइमरी स्कूल की छत से भी एक बम बरामद किया गया. हाल ही में तेंतुलपाड़ा और पुरदा पाड़ा में स्थानीय क्लबों के बीच झड़प हुई थी. आरोप है कि दोनों गांवों के लोगों ने बमबाजी की थी. इससे पहले 2014 में पचियारा के गोपालपुर मोड़ पर एक स्थानीय विवाद को निपटाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा फेंके गए बम से दुबराजपुर के तत्कालीन एसआई की मौत हो गई थी. पंचायत चुनाव से पहले बम जमा करने की घटना से एक बार फिर बीरभूम जिले में स्वाभाविक तौर पर हड़कंप मच गया है.

बीरभूम में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 20 बम किया बरामद

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के दुबराज पुर में सोमवार को मुख्यमंत्री के वर्चुअल जनसभा का आयोजन के पूर्व ही जिले में गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक व्यक्ति के घर में छिपाकर रखे हुए एक ड्रम बम बरामद किया है. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद से उक्त इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने सीआईडी बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी है. बताया जाता है की आज ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अनुब्रत हीन दुबराजपुर में वर्चुअल जनसभा करेंगी. जनसभा में राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम शामिल होंगे.

पुरुलिया में भाजपा नेता की रहस्यमयी मौत

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का खूनी खेल जारी है, साबंग के बाद पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता बंकिम हांसदा का खून से लथपथ शव मिला है. मानबाजार इलाके की इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है. पंचायत चुनाव से पहले राज्य में फिर भाजपा कार्यकर्ता की रहस्यमयी

नहाने का वीडियो बना कर ब्लैकमेल व दुष्कर्म करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में के सिंथी इलाके में नहा रही एक महिला (35) का वीडियो बनाकर उसे सोशल साइटों पर अपलोड करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने अभिजीत सरदार (38) नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. घटना सिंथी इलाके की है. ब्लैकमेल से परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत सिंथी थाने में दर्ज करायी. जांच शुरू कर पुलिस ने दमदम इलाके से अभिजीत को गिरफ्तार किया. आरोपी को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर उसे सात जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.

बीरभूम: आज वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करेंगी सीएम

हेलीकॉप्टर के आपातस्थिति में उतरने के दौरान चोट के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को बीरभूम नहीं पहुंच पा रही हैं. वह वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित करेंगी. सोमवार को वह जिले के लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगी. जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के जेल जाने के बाद वह खुद ही जिले की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. उन्होंने एक कोर कमेटी का गठन किया है. कमेटी के नेता ही वहां की गतिविधियों को देख रहे हैं. जलपाईगुड़ी से हेलीकॉप्टर से लौटते समय इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान मुख्यमंत्री को चोट लगी थी. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. दुबराजपुर में मंत्री फिरहाद हकीम मौजूद रहेंगे.

भाजपा, कांग्रेस व माकपा के बीच अंदरूनी साठगांठ : अभिषेक

राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों की तरह सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है. प्रचार के तहत मालदा के सुजापुर स्थित हाथीमारी मैदान में तृणमूल की जनसभा हुई, जिसमें मुख्य वक्ता सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी थे. श्री बनर्जी सभा मंच से केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि माकपा और कांग्रेस पर भी बरसे. उनका आरोप है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा, कांग्रेस और माकपा के बीच अंदरूनी साठगांठ है. यहां तृणमूल को हराने के लिए तीनों पार्टियों के सुर एक हो गये हैं. यदि ऐसा नहीं होता, तो जहां-जहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे में हैं, वहां भाजपा और माकपा ने अपने उम्मीदवार नहीं खड़ा किये. ठीक उसी तरह, जहां माकपा उम्मीदवार चुनाव के मैदान में हैं, वहां भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों को नहीं उतारा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें