14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधान सभा चुनाव 2021 Live Update : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें लिस्ट

BJP Candidates list 2021 west bengal can be released today | Mamata go to fill the nomination form for nandigram seat : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में आज ममता बनर्जी पहुंची हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम मेरी दो आंख सामान है. ममता ने इसके अलावा कहा कि मैं गांव की बेटी हूं. सीएम ने आगे कहा कि मैंने गांव में रहकर धानकटनी की है. ममता ने मंच पर चंडी और शिव पाठ की. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए..

लाइव अपडेट

कांग्रेस की लिस्ट जारी

कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 3 सीटों के लिए कैंडिडेट का एलान किया है. खड़गपुर सदर से समीर रॉय को पिंगला का कैंडिडेट बनाया गया है, जबकि रिता शर्मा को खड़गपुर सदर से टिकट दिया गया है.

शिवरात्री के दिन मेनफिस्टो

ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के मंच से एलान किया कि तृणमूल कांग्रेस इस बार शिवरात्री के दिन अपना मेनफिस्टो जारी करेगी. ममता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार आप विपक्षियों को अप्रैल फूल बना देना.

ममता ने भीड़ से पूछा, खेला होबे

तृणमूल सुप्रीमों ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के मंच से कहा कि धर्म के नाम पर अगर उन्हें खेलना है, तो मैं उसके लिए भी तैयारी हूं. ममता ने इस दौरान भीड़ से पूछा कि खेला होबे?

ममता बनर्जी ने किया चंडी पाठ

ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं हिंदू की बेटी हूं. मेरे साथ हिंदुत्व का कार्ड न खेलें. ममता ने इस दौरान मंच पर चंडी पाठ भी. ममता ने कहा कि बंगाल में जो 30-70 का आंकड़ा है, उसे 100-100 का करेंगे.

ममता ने कहा..

ममता बनर्जी ने कहा कि जब नंदीग्राम में गोेली चल रही थी, उस वक्त मैं अस्पताल में थी. मुझे लोग यहां पर आने सो रोक रहे थे, मगर मैं फिर भी यहां आई. ममता ने आगे कहा कि मैं अपना नाम भूल सकती हूं पर नंदीग्राम नहीं.

नंदीग्राम में ममता बनर्जी पहुंची

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में आज ममता बनर्जी पहुंची है. ममता बनर्जी यहां एक सभा को संबोधित कर रही हैे. ममता बनर्जी इस सीट से इस बार चुनाव लड़ रही हैं.

यहां पर जिलाध्यक्ष को हटाया गया

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तीन जिलों में भाजपा के नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसके तहत झाड़ग्राम के नये जिलाध्यक्ष तूफान महतो, घाटाल के तन्मय दास और मेदिनीपुर के सोमेन तिवारी होंगे. नयी नियुक्तियां तत्काल रूप से प्रभावी होंगी.

रोड शो में शामिल हुए दिलीप घोष

खड़गपुर में बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम में आज दिलीप घोष शामिल हुए. इस दौरान एक रोड शो भी निकाला गया. बता दें कि बीजेपी ने 58 कैंडिडेट के नाम का एलान कर दिया है.

एक और गिरफ्तारी

पामेला गोस्वामी कोकोीन केस में कोलकाता पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इस मामले में पूजा सिंह उर्फ स्वीटी को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि कोलकाता पुलिस ने बीते दिनों पामेला को कोकीन के साथ पकड़ा था.

मेनफिस्टो होगा जारी

आज ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की मेनफिस्टो जारी करेगी. मेनिफिस्टो जारी करने के बाद ममता बनर्जी सीधे नंदीग्राम के लिए निकलेंगी. ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक पदयात्रा में शामिल हो सकती हैं.

भारती को अंतरिम राहत

बीजेपी के देबरा से कैंडिडेट और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान की है. कोर्ट ने चुनाव तक भारती की गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया है.

टिकट नहीं मिला तो बीजेपी में हुए शामिल

राज्य विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को फिर झटका लगा है. सिंगूर में मास्टरमोशाय के रूप में प्रख्यात रवींद्रनाथ भट्टाचार्य समेत तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया. टॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री चक्रवर्ती भी भाजपा में शामिल हुई हैं. शहर के हेस्टिंग्स स्थित भाजपा कार्यालय में बशीरहाट दक्षिण के तृणमूल विधायक और पूर्व फुटबॉलर दीपेंदु विश्वास, सातगछिया से विधायक और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद करीबी सोनाली गुहा, शिवपुर के विधायक जटु लाहिरी, संकराइल के विधायक शीतल सरदार और सिंगूर के विधायक रवींद्र नाथ भट्टाचार्य उर्फ मास्टरमोशाय के अलावा तृणमूल नेता सरला मुर्मु को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय एवं शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा का झंडा सौंपा

पीके पर उठाया सवाल

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेंट्रल जॉइंट सेकरेट्री दीपशीता ने ट्वीट कर लिखा, 'जिस तेजी के साथ टीएमसी के मौजूदा विधायक सांसद बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. मैं वास्तव में उत्सुक हूं कि श्री प्रशांत किशोर किसके लिए काम कर रहे हैं?'

मुआवजा देने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया

कोलकाता अग्निकांड में मरने वाले के परिजनों को दो -दो लाख रूपये का मुआवजा देने का ऐलान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. इससे पहले, राज्य की सीएम ममता बनर्जी हरेक मृतक परिवार को दस-दस लाख रूपये देने का ऐलान किया है.

मुर्मु बीजेपी में शामिल हो सकती है.

टीएमसी के हबीबपुर से कैंडिडेट सोनाली मुर्मु ने पार्टी छोड़ने का संकेत दे दिया है, जिसके बाद आनन-फानन में तृणमूल ने इस सीट पर कैंडिडेट बदल दिया है. बताया जा रहा है कि मुर्मु बीजेपी में शामिल हो सकती है.

काशीपुर विधानसभा से कमलकांत हांसदा चुनाव लड़ेंगे

भाजपा ने पुरुलिया की काशीपुर विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी है. इस सीट से कमलकांत हांसदा चुनाव लड़ेंगे. भाजपा द्वारा घोषित पहले दो चरणों की उम्मीदवारों की सूची में इस सीट को खाली रखा गया था.

शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे

ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे. शुभेंदु अधिकारी को बीजेपी ने नंदीग्राम सीट से कैंडिडेट बनाया है. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी एक समय में ममता बनर्जी के सबसे करीबी नेता थे.

BJP ने दिया ज्ञापन

विधानसभा चुनाव के घोषणा के साथ ही राज्य में भाजपा नेता काफी आक्रामक दिख रहे हैं. 26 फरवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा की गयी थी. इस दिन से लेकर अब तक चार बार चुनाव आयोग के दफ्तर में भाजपा नेता ज्ञापन सौंप चुके हैं. सोमवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सपन दास गुप्ता व शिशिर बाजोरिया के नेतृत्व ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) आरिज आफताब को ज्ञापन सौंपा

तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प

केष्टोपुर की अरुण कॉलोनी इलाके में रविवार की रात भाजपा के बैनर-पोस्टर व कटआउट लगाने के दौरान ही तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प हुई. सोमवार सुबह उसी इलाके से बम बरामद किये गये. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, रविवार रात भाजपा की ओर से इलाके में होर्डिंग्स लगाये जाने के दौरान ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आकर विरोध किया, जिस पर विवाद हुआ और दोनों तरफ से झड़प हो गयी.

ममता जाएंगी नंदीग्राम

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के घमासान से पहले सी वोटर की सर्वे ने सभी राजनीतिक दलों के गुणा-गणित को गड़बड़ा दिया है. बताया जा रहा है कि सर्वे के बाद तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने नई रणनीति पर काम शुरू कर दी है. आज ममता बनर्जी चुनावी सीट नंदीग्राम जाएंगी. ममता कल हल्दिया में पर्चा भरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें