7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूटाउन : आलिया यूनिवर्सिटी के छात्र की मौत के बाद हंगामा, 24 घंटे बाद भी आरोपी फरार

पश्चिम बंगाल के आलिया यूनिवर्सिटी के नजदीक एक कार के धक्के से आलिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौत हो गयी. आज भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. उनकी मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएं.

पश्चिम बंगाल के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन में आलिया यूनिवर्सिटी के नजदीक ही नये साल के पहले दिन एक कार के धक्के से आलिया यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौत हो गयी. घटना के बाद कार समेत चालक फरार हो गया. गुस्साए छात्रों ने सर्विस रोड अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची टेक्नोसिटी थाने व राजारहाट थाने की पुलिस ने स्थिति को संभाला. काफी देर तक प्रदर्शन चला.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का ऐलान : घर- घर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे ‘दीदी के दूत’
न्यू टाउन में हिट एंड रन का मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत छात्र का नाम शकील अहमद बताया गया है. वह उक्त विश्वविद्यालय का पीजी (भूगोल) अंतिम वर्ष का छात्र था. वह मुर्शिदाबाद के इस्लामपुर का निवासी था. घटना करीब चार बजे की है. बताया जा रहा है कि छात्र विश्वविद्यालय से निकल कर इक्को स्पेस की ओर जा रहा था, तभी विश्व बांग्ला गेट की ओर से एक कार तेज गति से आ रही थी. कार ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे छात्र छिटक कर सर्विस रोड पर जा गिरा. इस बीच कार समेत चालक फरार हो गया.

Also Read: बंगाल : अभिषेक बनर्जी ने शुभेंदु के गढ़ में भरी हुंकार कहा,अगर कोई धमकी दे तो करे मुझे फोन
छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी

इसके बाद ही गुस्साए विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. छात्रों का आरोप है कि पंद्रह मिनट तक छात्र लहूलुहान पड़ा था, पुलिस देर से पहुंची. सोमवार को अलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने फिर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने आज सबसे पहले कैंपस में मार्च किया . बाद में उनका सड़क पर प्रदर्शन जारी हो गया है. हादसे को एक दिन बीत गया, लेकिन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. आलिया के छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की है. फरार चालक व कार को दबोचने के लिए इलाके के सीसीटीवी की मदद ली जा रही है.

Also Read: कोलकाता नगर निगम ने मनोरंजन कर वसूली में बनाया रिकाॅर्ड

रिपोर्ट : मनोरंजन सिंह उत्तर 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें