19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Pics : कौन है शिक्षा मंत्री Ramesh Pokhriyal की बेटी Arushi Nishank, बॉलीवुड में डेब्यू की आ रही खबर

Arushi Nishank instagram, Ramesh Pokhriyal Nishank daughter Arushi Nishank bollywood debut: केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की बेटी आरुष‍ि निशंक (Arushi Nishank) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं उन्होंने ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के दिन अपनी आने वाली फिल्म तारिणी का पहला लुक शेयर किया था.

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की बेटी आरुष‍ि निशंक (Arushi Nishank) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के दिन अपनी आने वाली फिल्म तारिणी का पहला लुक शेयर किया था.

View this post on Instagram

A post shared by Aarushi Nishank (@arushi.nishank)

तारिणी की जांबाज ऑफिसर

मेक इन इंडिया के तहत बने इस तारिणी नौका (tarini )में सवार होकर इन छ: महिला अफसरों ने इस साहसिक अभियान इतिहास के पन्नो में भी अपना नाम दर्ज कर लिया. देश के प्रधानमंत्री जी ने भी इस अभियान खूब सराहा. इन्हीं छ: महिला नेवी अफसरों पर आधारित तारिणी फ़िल्म का निर्माण शीघ्र ही आरम्भ होने जा रहा हैं. जिसकी घोषणा हिमश्री फिल्म और टी-सीरिज मिलकर एक साथ 8 मार्च, 2021 को की. इस फिल्म के निर्देशक व कलाकारों की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रसिद्ध फिल्म लेखक प्रसून जोशी ने तारिणी फ़िल्म के लेखक टीम की मेंटरिंग की हैं.

कथक डांसर भी हैं आरुषि

आरुषि निशंक (Arushi Nishank) कथक नृत्यांगना भी हैं. आरुषि निशंक इससे पहले म्यूजिक एलबम भी कर चुकी हैं. दरअसल, 19 सितंबर 2017 को वर्तिका जोशी, प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस. विजया, ऐश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौसेना की सेलिंग नौका आईएनएस तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था और 19 मई, 2018 को वे 21,600 नॉटकिल माइल्स की दूरी तय करके वापस आई थीं. आरुषि को गंगा बचाओ अभियान के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं आरुषि

सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आरुषि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर आरुषि को 13 हजार से ज्यादा लोग फॉलो भी करते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel