20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger Census: सुंदरबन में शुरू हुई बाघों की गिनती, कैमरे के जरिये होगी गणना

Tiger Census: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में कैमरों के जरिये बाघों की गिनती शुरू की गयी है. पिछली गिनती के अनुसार यहां 96 बाघ हैं. एक अधिकारी ने बताया कि सुंदबन में पहले चरण में कैमरा लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गयी और इसकी मदद से एक महीने तक बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

कैनिंग (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में कैमरों के जरिये बाघों की गिनती शुरू की गयी है. पिछली गिनती के अनुसार यहां 96 बाघ हैं. एक अधिकारी ने बताया कि सुंदबन में पहले चरण में कैमरा लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गयी और इसकी मदद से एक महीने तक बाघ की गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी.

सुंदरबन बाघ अभयारण्य के फील्ड निदेशक तापस दास ने कहा, ‘हम पहले ही कई कैमरे लगा चुके हैं. वन विभाग भी जनवरी में 272 कैमरे लगायेगा. इस बार 582 स्थानों पर कुल 1,164 कैमरे लगाये जायेंगे. उन्होंने बुधवार को बताया कि बाघों की गिनती की इस प्रक्रिया में 120 वनकर्मियों के साथ कुल 10 टीमें शामिल हैं.

इससे पहले हुई गणना के मुताबिक, सुंदरबन रिजर्व वन में बाघों की संख्या 96 थी, जबकि उसके पहली की गणना में यह संख्या 88 थी. सुंदरबन के 4,200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाघ 3,700 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में रहते हैं. वन अधिकारी ने बताया कि बाघों की गिनती वैसे तो पारंपरिक तौर पर उनके पैरों के निशान से की जाती है, लेकिन पिछली गणना कैमरा ट्रैपिंग (वन क्षेत्र में कैमरा लगाने) तकनीक के जरिये की गई थी.

Also Read: मुख्यमंत्री की बैठक से पहले आसनसोल की राजनीति में भूचाल, जितेंद्र तिवारी ने समर्थकों के साथ दिया इस्तीफा

अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 के अनुसार, भारत बाघों के मामले में दुनिया के सबसे बड़े और सुरक्षित निवास वाले देशों में से एक है. देश में वर्ष 2006 में 1,411 बाघ थे, जबकि वर्ष 2019 में यह संख्या 2,967 थी.

Also Read: राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा, शुभेंदु अधिकारी की चिंताओं का निराकरण करें

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें