10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में हर दिन लुढ़क रहा है पारा, गुलाबी सर्दी का लुत्फ उठाते नजर आ रहे है लोग

पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में लगातार ठंड का कहर जारी है. महानगर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कोलकाता और अन्य जिलों में तापमान में गिरावट से शीतलहर में तेजी की संभावना है.

पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में लगातार ठंड का कहर जारी है. महानगर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है. शहर समेत राज्य में हर दिन तापामान लुढ़क रहा है. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. गौरतलब है कि अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में महानगर का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से नीचे रहने की संभावना जतायी है.

Also Read: कल गंगासागर जायेंगी सीएम ममता बनर्जी, लेंगी तैयारियों का जायजा
जिले का भी पारा गिरा

वहीं जिले का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कोलकाता और अन्य जिलों में तापमान में गिरावट से शीतलहर में तेजी की संभावना है. गुरुवार से तेज हवाओं की तीव्रता और बढ़ेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन यही तापमान बना रहा तो भी तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.

Also Read: रविवार रहा सबसे ठंडा, सामान्य से 4 डिग्री नीचे गिरा पारा, और बारिश संभव
उत्तर बंगाल में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक नये साल के वीकेंड तक तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर सकता है. कुछ दिनों में उत्तर बंगाल में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी. उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रहेगी. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने भी ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें फिलहाल ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना जतायी गयी है. कई राज्यों में घने कोहरे का साया रहेगा, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी. बदलते मौसम को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है. गंगा से सटे मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने के कारण फिलहाल कड़ाके की सर्दी से छुटकारा मिलने की संभावना काफी कम है.

Also Read: शांतिनिकेतन में वैकल्पिक पौष मेला का उद्घाटन किया फिरहाद हकीम ने, कुलपति और भाजपा को लिया आड़े हाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें