13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीडिया कप फुटबॉल में टीम अजय और मयूराक्षी का जीत से आगाज, मंत्री मिथलेश ठाकुर ने किया उद्घाटन

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स खेलगांव, रांची में रविवार को मीडिया कप फुटबॉल आज से शुरू हो गया. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. उद्घाटन मैच टीम गंगा और टीम दामोदर के बीच खेला गया. यह मैच एक-एक गोल से बराबरी पर छूटा. अजय और मयूराक्षी ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये.

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मुख्य स्टेडियम में मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल किक लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. आज कुल चार लीग मुकाबले खेले गये, जिनमें अजय और मयूराक्षी ने जीत हासिल की और दो मैच बराबरी पर छूटे.

गंगा-दामोदर का मैच टाई

उद्घाटन मैच का मुकाबला टीम गंगा और टीम दामोदर के बीच खेला गया जो काफी रोमांचक रहा. पहले हाफ में टीम गंगा के प्रमोद कुमार सिंह ने गोल दाग बढ़त दिलायी. मध्यांतर तक गंगा 1-0 से आगे थी लेकिन मध्यांतर के बाद 27वें मिनट में आसिफ नईम ने गोल दागकर मुकाबला बराबरी पर ला दिया और मैच 1-1 की बराबरी पर ही समाप्त हुआ. मुख्य अतिथि मिथिलेश ठाकुर ने भी मैच का लुत्फ उठाया.

Also Read: करमा पूजा पर पीसीबी खटंगा फुटबॉल टूर्नामेंट में वाईएफसी गाड़ीगांव बना विजेता
अजय ने अमानत को 2-1 से हराया

एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले गये एक मुकाबले में टीम अजय ने टीम अमानत को 2-1 से हराया. मैच के 13वें मिनट में टीम अमानत के नूतन तिर्की ने गोल दाग बढ़त दिलायी लेकिन टीम अजय ने पलटवार करते हुए 20वें मिनट में राकेश कुमार के गोल से मुकाबला बराबरी पर ला खड़ा किया. मैच के 30वें मिनट में उद्यम ने निर्णायक गोल दाग टीम अजय को जीत दिलायी.

दो मुकाबले बराबरी पर छूटे

मुख्य स्टेडियम में खेले गये दूसरे मुकाबले में टीम मयूराक्षी ने टीम शंख को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराकर पूरे तीन अंक बटोरे. मयूराक्षी की ओर से अभिषेक सिन्हा ने 7वें मिनट में और आनंद मोहन ने 25वें मिनट में गोल दागा. टीम शंख में अपेक्षाकृत युवा खिलाड़ियों की भरमार थी लेकिन टीम मयूराक्षी ने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच आसानी से जीता. एथलेटिक्स प्रैक्टिस ग्राउंड के दूसरे मुकाबला टीम स्वर्णरेखा और टीम भैरवी के बीच 1-1 की बराबरी पर छूटा. भैरवी के सुमित कुमार ने 11वें मिनट में गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलायी. मैच के 15वें मिनट में स्वर्णरेखा के रणजीत ने बराबरी का गोल दागा और इसी स्कोर पर मुकाबला समाप्त भी हुआ.

Also Read: शाजी प्रभाकरण बने भारतीय फुटबॉल महासंघ के महासचिव, सुनंदो धर चुने गये उप महासचिव
बहुत ही सराहनीय प्रयास : मिथिलेश ठाकुर

झारखंड सरकार के मंत्री सह झारखंड फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने द रांची प्रेस क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित होनेवाली खेल प्रतियोगिताओं की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन पेशेगत स्ट्रेस को रिलीज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. माननीय मंत्री ने घोषणा की कि विजयी टीम को वे अपनी ओर से 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देंगे.

मैन ऑफ द मैच

गंगा बनाम दामोदर : प्रमोद कुमार सिंह

मयूराक्षी बनाम शंख : अभिषेक सिन्हा

अजय बनाम अमानत : अरविंद प्रताप

स्वर्णरेखा बनाम भैरवी : रणजीत कुमार

सभी मैन ऑफ द मैच के विजयी खिलाड़ियों को मैच के तुरंत बाद ट्रॉफी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच का चयन रेफरी और लाइंस मैन की टीम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें