14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन संग था सूरज पंचोली का रिश्‍ता ? अब परिवार ने जारी किया बयान

Sushant Singh Rajput ex manager Disha Salian family statement : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन (Disha Salian) ने भी आत्‍महत्‍या कर ली थी. दिशा सालियन की मौत 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. अब ऐसे में लोग सुशांत और दिशा की मौत को जोड़कर देख रहे हैं.

Sushant Singh Rajput ex manager Disha Salian statement : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन (Disha Salian) ने भी आत्‍महत्‍या कर ली थी. दिशा सालियन की मौत 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. अब ऐसे में लोग सुशांत और दिशा की मौत को जोड़कर देख रहे हैं. हाल ही में ऐसी भी खबरें आईं कि दिशा एक्‍टर सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) के साथ रिलेशनशिप में थीं. अब ऐसी अफवाहों को लेकर दिशा के परिवारवालों ने बयान जारी किया है.

दिशा और सूरज पंचोली की अफेयर की अफवाहों से उनके परिवारवाले काफी परेशान है. इसलिए उन्‍होंने एक खुला पत्र जारी किया है. इस पत्र को एक्‍टर वरुण शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

इस पत्र में लिखा गया है,’ जो कोई भी इसे पढ़ रहा है, वह हमें और दिशा को निजी तौर पर जानते भी होंगे या नहीं भी. लेकिन हम सभी में एक बात समान है. हम सभी इंसान हैं और महसूस करने की क्षमता रखते हैं. इस प्रकार हम आशा करते हैं कि आप सभी हमारी पीड़ा को समझेंगे. हमने किसी अपने को खोया है. नुकसान बहुत गहरा है और हम इस गम से खुद को निकाल नहीं पा रहे हैं.’

परिवार ने आगे कहा कि,’ यह हमारे लिए एक कठिन स्थिति है क्योंकि हम अभी भी उनके निधन के सदमे को भूल नहीं पाए हैं. लेकिन एक ही समय में, जो अधिक परेशान करनेवाली चीजें है, कई अनावश्यक अफवाहें, साजिश की बातें और अटकलें, जो न केवल नकली हैं, बल्कि अपने माता-पिता और करीबी लोगों की भलाई में भी बाधा डाल रही हैं.’

Also Read: Sushant Singh Rajput death : सुशांत की पूर्व मैनेजर से था सूरज पंचोली का रिश्‍ता ? अब एक्‍टर ने खुद बताया सच

पत्र में आगे कहा गया है,’ हम सभी से केवल एक ही अनुरोध करते हैं, कृपया फर्जी अफवाहों को बढ़ावा देने, लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर घूम रहे समाचारों को स्पष्ट रूप से असंवेदनशील होने से बचाने में मदद करें जो अपने निहित स्वार्थों के लिए किसी की मौत का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. दिशा किसी की बेटी, किसी की बहन और किसी की दोस्त थी. आप सभी के पास कोई न कोई व्यक्ति है जो आपके जीवन में इन भूमिकाओं को पूरा कर रहा है. उन्हें देखें और हमें बताएं, अगर आपके प्रियजनों के साथ भी ऐसा होता, तो आपको कैसा लगेगा.’

पत्र के अंत में लिखा गया है कि, सहानुभूति वह मूल गुण है जो हमें मानव बनाता है. तो पहले मानव बनें कृपया उन्‍हें शांत रहने दें और दयालुता फैलाने दें.”- सालियन परिवार और दोस्त. हालांकि सूरज पंचोली ने अपने एक बयान में स्‍पष्‍ट किया था कि वह दिशा को नहीं जानते.

सूरज पंचोली ने बयान में कही थी ये बात

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा,’ सुशांत और मेरे बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई. जिसे मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं. सलमान खान मेरी जिंदगी में क्यों शामिल होंगे? क्या उनके पास कोई अन्य काम करने के लिए नहीं है ? मुझे यह भी पता नहीं है कि दिशा कौन है, मैं उससे आज तक कभी नहीं मिला. मुझे सुशांत की मृत्यु के बाद उसके बारे में पता चला, और मुझे इसमें शामिल परिवारों के लिए बुरा लग रहा है. किसी ने इस बकवास को अपने निजी फेसबुक पेज पर लिखा है, इसे एक फिल्म की स्क्रिप्ट में बनाया है और इसे शेयर किया है.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें